गुंडरदेही ब्लॉक मे है 25 से अधिक देवी – देवताओ का मंदिर

छत्तीसगढ़ में 27 जिले है और हर जिले की अलग अलग खासियत है छत्तीसगढ़ के कई जिले पर्यटन मामले में , अपनी प्रकृतिक सुंदरता , देवी-देवताओ से और ऐतिहासिक चमत्कार के कारण अपने जिला में प्रसिद्द है छत्तीसगढ़ के कुछ जिलो में तो देश – विदेश के लोग यहाँ के प्रकृतिक सुन्दरता को देखने आते है |

इसी प्रकार बालोद जिला के गुंडरदेही ब्लॉक में भी मंदिर की संख्या अधिक है इस लिए गुंडरदेही अपने मंदिरों की प्राचीनता के कारण दुसरे ब्लॉक से भिन्न है |करीब 100 से अधिक मंदिरों की संख्या और 25 से अधिक देवी – देवताओ का प्रतिष्ठा विराजित है |बालोद जिला के गुंडरदेही ब्लॉक में बस मंदिरों की संख्या अधिक है |

गुंडरदेही ब्लॉक में विराजित खास देवी -देवताओ और मंदिरों के बारे में जाने

1. हनुमान मदिर हनुमान भगवान का मंदिर गुंडरदेही ब्लॉक में 20 से अधिक मंदिर विराजित है | यहाँ हनुमान भगवान विभिन नाम से प्रसिद्द है जैसे – लाॅर्ड हनुमान मंदिर , दक्छिनमुखी हनुमान मंदिर एवं गिरजाबंध हनुमान मंदिर के नाम से जाने जाते है |

2 . शिव भगवान मंदिर

3. शीतला माता मंदिर

4. राम भगवान मंदिर

5. विष्णु भगवान मंदिर

6. दुर्गा माता मंदिर

7. संतोषी माता मंदिर

8. गायत्री माता मंदिर

9. राधा कृष्णा मंदिर

10.दंतेश्वरी माता मंदिर

11. चांदी माता मंदिर

12. शनि भगवान मंदिर

13.बुढा देव भगवान मंदिर

14 अन्गार्मोती माता मंदिर

15.नागेश्वर धाम मंदिर

16 . नंदी माता मंदिर

17. गुदेला माता मंदिर

18. जगन्नाथ मंदिर

19.कर्मा भगवान मंदिर

20 .गौरैया सिद्ध शक्ति पीठ चौरेल

21. चिल्डबरी मंदिर

22 . रेहाची मंदिर

23 . गुरु घासीदास बाबा

24. महकलेश्वरी बाबा मंदिर

25. मंझनिया बाबा मंदिर

26.जय गौरैया बाबा मंदिर

27. जोगिमाथ बाबा मंदिर

Related Posts

2 Comments

  1. Pingback: Central railway मे 2500 से अधिक पदो के लिए निकली बंफर भर्ती - ZeeChhattisgarh.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *