माँ सोनई रुपाई महासमुंद ( खट्टी ) || परसदा रोड || Maa Sonai Rupai mandir Mahasamund ||

माँ सोनई रुपाई का मंदिर छत्तीसगढ़ का प्रसिद्द मंदिर है माता सोनई रुपाई

को पहाड़ीवाली माता भी कहा जाता है|और माता सोनई रुपाई का मंदिर

200 वर्ष पुराना मंदिर है और इसका नव निर्मित किया जा रहा |यह मंदिर

जमीन से 350 फीट ऊचे पर स्थित हैऔर यह मंदिर चारो तरफ जंगल से

गिरा हुआ है जिससे यह मंदिर बहुत ही मशहुर है यहाँ पर सेकडो की संख्या में लोग दर्शन के लिए आते है|

माता सोनई रुपाई के मंदिर के साथ – साथ यहाँ पर माता तुलसी देवी, हनुमान , ब्रम्हदेव , शंकर देव और काली माता की मूर्ति विराजित है और यहाँ पर भक्त अपनी मनोकामना ले के आते है और मनोकामना पूरा हो जाने पर नारियल आदि चीजे चढ़ते है मदिर के दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ के दुर – दुर से आते है

मंदिर कहा पर स्थित है-

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के ग्राम खट्टी से परसदा रोड में माता का मंदिर विराजित है|

मंदिर तक पहुचने का मार्ग – सड़क मार्ग

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *