माँ मानकेशरी देवी|| जामगांव ||रायगढ़||छत्तीसगढ़||

माँ मानकेशरी देवी का मंदिर रायगढ़ जिला का प्रसिद्द मंदिर हैमाँ मानकेशरी देवी को मानक देवी के नाम से भी जाना जाता है |

माँ मानकेशरी का मंदिर 200 वर्ष से भी अधिक पुराना मंदिर है |

पंडित के व्दारा बताया गया है की माँ

मानकेशरी देवी उड़ीसा का देवी है जो उड़ीसा के वन में रहती थी |

यह देवी पूर्वजो के समय का है जब

राजा चक्रसिंह वन में शिकार करने के लिए जाते थे तो पहले माँ मानकेशरी देवी का पूजा करते थे

फिर राजा शिकार के लिए चले जाते थे | इस लिए इसे पूर्वजो मानक देवि भी कहते थे |

और यहाँ नव

निर्मित 15 वर्ष पहले किया गया है जिसमे शंकर भगवान का मूर्ति 25 फीट ऊचा और हनुमान भगवान

का भी मूर्ति बना हुआ है | और मंदिर के ऊपर में दुर्गा भगवान के

माँ मानकेशरी देवीका मंदिर रायगढ़ जिले के 20 कि.मी. दूर जामगांव ग्राम में विराजित है माँ

मानकेशरी देवी के मंदिर के सामने एक छोटा सा नदी बहता है और इस नदी का पानी बहुत

ही स्वच्छरहता है |

इस नदी का पानी को पिकनिक में अये लोग पीते है |

और हर दिन माँ मानकेशरी देवी के

सेकड़ो भक्त आते है |

माँ मानकेशरी देवी मंदिर के सामने हर साल एक मेला होता है यह मेला हर साल 10 अक्टूबर को

होता है इस मेला में लाखो की संख्या में लोग आते है इस मेले में छत्तीसगढ़ के और उड़ीसा के

लोग आते है |

सड़क मार्ग रायगढ़ से जामगांव की दुरी 21 कि.मी. है |

रेलवे मार्ग जामगांव से 4 कि.मी. दुर जामगा में रेलवे बना हुआ है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: