माँ चांगदेवी धाम
माँ चांगदेवी धाम का मंदिर जनकपुर का प्रसिद्द
मंदिर है माँ चांगदेवी को चांग भखार के नाम से
भी जाना जाता है और मंदिर का निर्माण 1980
में किया गया है तथा यहाँ सैकड़ो की संख्या में
भक्त आते हैयहाँ पर भक्त पूजा आर्चना करके
अपनी मनोकामना मानते है और मनोकामना
पूरा होते पर नारियल आदि चीजे चढ़ते है |
यह भी पढ़े -बुढी माई मंदिर || रायगढ़ ||छत्तीसगढ़ के मंदिर और धार्मिक स्थान| Explore Chhattisgarh|
यहाँ चैत्र नवरात्रि और रामनवमी में सैकड़ो की
संख्या में ज्योतिकलश जलाया जाता है और
भक्तो का मनोकामना पूरा होने पर ज्योतिकलश
को जलाया जाता है |यहाँ पर दुर दुर से भक्त
दर्शन के लिए आते | और अपनी मनोकामना
पूरा करते है | माँ चांग देवी का महत्व रियासत
काल से है और मंदिर कि प्रसिद्धि दिनों दिन बढती जा रही है I
माँ चांग देवी धाम छत्तीसगढ़ राज्य के कोरिया
जिले के भरतपुर ब्लाक के भगवानपुर ग्राम में
स्थित है यह धाम जनकपुर से केवल 8 किमी की दूरी पर स्थित है |
माता के मंदिर तक जाने का मार्ग – सड़क मार्ग जनकपुर से 8 कि. मी. की दुरी पर माता का मंदिर स्थित है |
Leave a Reply