माता लिंगेश्वरी मंदिर कोंडागांव ||mata lingeshwari konndagav||

माता लिंगेश्वरी का मंदिर छत्तीसगढ का प्रसिद्द मंदिर है जो छत्तीसगढ़ के कोंडागाव जिले में विराजित है| यह मंदिर जमीन से100 से 500 फीट की ऊचाई पर माता लिंगेश्वरी विराजित है लिंगेश्वरी माता का मंदिर पहाड़ों के बीचमें स्थित है|माता का मूर्ति 2-3फीट ऊचा है जो बहुत खूबसूरत है यहाँ पर विराजित माता का मूर्ति हर साल बढता जाता है और यह मंदिर साल में सिर्फ12 घंटे के लिए खुलता है|जो की भाद्रपद के शुक्लपछ के नवमी तिथि के बादआने वाला बुधवार को खोला जाता है|

जब मंदिर खुलता है तो यहाँ लाखो की संख्या में लोग अपनी मनोकामना पूरा करने आते है यहाँ परअधिकतर लोग अपनी संतान प्राप्ति के लिए आते हैऔर यहाँ पर देश -विदेश के लोग भीअपनी मनोकामना लेकर आते है| जब मंदिर खुलता है तब यहाँ पर एक खाव्य मेला होता है | जिसमे छत्तीसगढ़ के कोने कोने से लोग आते है | यह मेला हर साल 2 सितम्बर को किया जाता है यहाँ पर भक्त नारियल, अगरबती, और अपनी सुवेछा अनुसार चढते है |

मंदिर कहा पर है –

माता लिंगेश्वरी का मंदिर छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के फरसगांव ब्लाक से 10 कि.मी.की दूरी पर ग्राम- आलोर में मंदिर स्थित है |

मंदिर तक पहुचने का मार्ग –

यह पर सड़क एवं रेलवे मार्ग से पंहुचा जा सकता |

  1. नारायणपुर से 70 कि.मी. की दुरी पर माता लिंगेश्वरी का मंदिर स्थित है |
  2. कोंडागाव से 40 कि.मी. की दुरी पर माता लिंगेश्वरी का मंदिर स्थित है
  3. कांकेर से 65 कि.मी. की दुरी पर माता लिंगेश्वरी का मंदिर स्थित है

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *