माँ बंजारी का मंदिर रायगढ़ (तराईमाल ) || Maa Banjari ka Mandir Raigarh ( taraimal )

माँ बंजारी का मंदिर रायगढ़ जिले का बहुत प्रसिद्ध मंदिर मे से

एक है माता बंजारी का मंदिर सन 1980 में बनाया गया है तथा

मंदिर का नव निर्माण सन 2000 में में किया गया है और यहां की

मंदिरों को बाहर से शैल चित्रों का बहुत ही सुंदर उपयोग किया

गया बहुत सुंदर बनाया गया है मंदिर के अंदर में काँच से

सजाया गया है यहां की खूबसूरती भक्तों को अपनी ओर

आकर्षित करती है यहां पर शैल चित्रों का बहुत ही खुबसूरत प्रयोग किया गया है

Cg Govt Jobs Department Wise

    माता के दर्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में भक्त आते हैं माता के मंदिर के आसपास का वातावरण बहुत ही खूबसूरत होने के कारण यह पर्यटक स्थल माना जाता है तथा नवरात्रि के समय हजारों की संख्या में भक्त आते हैं और भक्त पूजा- अर्चना करके अपनी मनोकामना को माता से मानते हैं और कहा जाता है कि माता बजारीं सभी भक्तों की मनोकामना को पूरी करती है यहां पर 5000 से अधिक ज्योति कलश जलाया जाता है मंदिर परिसर में 5 से 6 ज्योति कलश कक्ष बनाया गया है भक्तों का मनोकामना पूरी हो जाने पर ज्योति कलश जलाया जाता हैं माता का मंदिर विशेष प्रकार के दिनों में बहुत ही भीड़ होता हैं

    बंजारी माता मंदिर रायगढ़ इस मंदिर की सबसे खास बात यह है कि इस मंदिर के तालाब को ऐसा बनाया गया है जिस को ऊपर से देखने पर भारत का नक्शा दिखता है,और छत्तीसगढ़ का एक मात्र ऐसा तालाब है।और साथ में ही छत्तीसगढ़ का वि नक्शा है

    माँ बंजारी के दरबार मे हनुमान भगवान, शंकर भगवान, राधा कृष्ण भगवान ,लक्ष्मी नारायण देव, सरस्वती माता, माता कालरात्रि ,माता शैलपुत्री ,कामदेव मूर्ति और आदि मंदिर बनाया गया है जो भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं यहां पर शिवलिंग तथा श्रीराम का भी मूर्ति बनाया गया है

    मां बंजारी का मंदिर रायगढ़ जिले से 8 कि.मी. की दुरी पर तराईमाल गाँव में माता का मंदिर विराजित है

    मंदिर तक जाने का मार्ग यहां पर सड़क मार्ग एवं रेलवे मार्ग उपलब्ध है

    ये मंदिर रायगढ़ से मात्र 20 km दूर है,

    धरमजयगढ़ से 58 कि मी की दुरी पर माता बंजारी का मंदिरविराजित है |

    कोरबा से 104 कि. मी. की दुरी पर माता बंजारी का मूर्ति विराजित |

    Related Posts

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *