माता रानी माई का मंदिर बालोद ( मुल्लेगुडा) || Maa Rani Maai Mandir Balod||

माता रानी माई का मंदिर बालोद जिला का प्रसिद्ध मंदिर है

यह मंदिर बहुत ही पुराना है और यहां की मान्यताएं भी बहुत ही अद्भुत है माता रानी माई को 12 गाँव की देवी है यहाँ सच्चे मन से जो भी मांगो पूरी होती है माता के दरबार में आने वाली सभी की मनोकामना पूरी हो जाती है माता के दर्शन के लिए हजारो की संख्या में भक्त आते है और माता की पूजा – अर्चना करके अपनी मनोकामना को मानते है | यहाँ चैत्र नवरात्रि और रामनवमी नवरात्री के समय माता के दरबार में लाखो की संख्या में भक्त माता के दर्शन के लिए आते है भक्तो की मनोकामना पूरा हो जाने पर यहाँ ज्योतिकलश भी जलाया जाता |यहाँ हजारो की संख्या में ज्योतिकलश जलाया जाता है

रानी माई माता के दरबार में बाबा राधा कृष्ण ,हनुमान , शिव लिंग ,शंकर ,पार्वती , और गणेश के दर्शन भी कर सकते हैं माता के मंदिर के आस पास का जगह बहुत ही सुन्दर और शानदार है माता के आस पास का वातावरण बहुत ही सुन्दर से सभी भक्तो को अपनी ओर आकर्षक करता है

  • दल्ली राजहरा से रानी माई मंदिर की दूरी लगभग 25 कि.मी. |
  • बालोद से रानी माई मंदिर की दूरी लगभग 15 कि.मी.
  • राजनांदगाँव से रानी माई मंदिर की दूरी लगभग 70 कि.मी.
  • दुर्ग से रानी माई मंदिर की दूरी लगभग 65 कि.मी.
  • रायपुर से रानी माई मंदिर की दूरी लगभग 105 कि.मी.

Related Posts