घाघी जलप्रपात सरगुजा ( अंबिकापुर ) |Ghaghi Jalprapat Saraguja

छत्तीसगढ़ प्राकृतिक द्वश्यो से एक संपन्न राज्य है जिसका अपनी प्राकृतिक छटा अपने आप में अनोखा है कहीं पर नदी , कहीं पर पर्वत , तो कहीं पर राष्ट्रीय उद्यान उपस्थित हैं जो छत्तीसगढ़ में होने वाले महत्वपूर्ण एग्जाम cgpsc , cgvyapam आदि ।

घाघी जलप्रपात सरगुजा जिले मे स्थित है और यह पर्यटक स्थलों में से एक और इस पर्यटक स्थल में वन भोज और क्रीडा का आनंद लोग लेते हैं घाघी झरना मछली नदी में स्थित हैं |

घाघी झरना 10 फीट के ऊंचाई से गिरता है और यहां पर 6 से 7 झरना देखने को मिलता है | जो की सीढीनुमा जलप्रपात है और इस झरना के आसपास पहाड़ों और जंगल देखने को मिलता है|

जो लोगों को बहुत ही सुन सुनहरा और खूबसूरत लगता है जो लोगों को बहुत ही आनंद प्राप्त करता है यह जलप्रपात का के आसपास का जगह बहुत ही सुंदर और साफ-सफाई है

घाघी जलप्रपात छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के ब्लॉक अंबिकापुर के ग्राम नवापारा कला से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर पिकनिक स्थान स्थित है

जलप्रपात तक जाने के लिए सड़क मार्ग और रेलवे मार्ग उपलब्ध है यहां आप अपनी फैमिली के साथ कार और अन्य साधनों से भी जा सकते हैं |

Letest job Information के लिए follow ( subscribe) करे

जो भी इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार अभ्यार्थी जो रिक्त पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो वे इस  शैक्षणिक योग्यता आयु एवं अन्य नियम शर्तों को पूर्ण रूप से जानकारी ले और वह सुनिश्चित कर ले की वे उम्मीदवार इस पद के लिए आयोजित योग्य है और हमारे  इस साइट पर  आवेदन फार्म उपलब्ध है | और इस वेबसाइट में छत्तीसगढ़ तथा भारत की सभी प्रकार की job मिलता है |

Click Hare

Related Posts

1 Comment

  1. Pingback: 25 Best waterfall in chhattisgarh to visit this month – Explorechhattisgarh.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *