राजपूरी जलप्रपात जशपुर ||Rajapuri Jalprapat Jashpur( Bagicha)

राजपूरी जलप्रपात छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में स्थित है राजपुरी झरना प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट में से एक है यहाँ का वातावरण बहुत ही सुन्दर है और झरना के चारो तरफ पेड़ और पहाड़ है और पहाड़ो के बीच से झरना गिरता है तथा झरना जमीन से करीब 30 से 40 फीट की ऊचाई से गिरता है और यहाँ हर साल लाखो की संख्या में लोग पिकनिक और घुमने आते है यह अपने प्रकृतिक सोन्दर्य और झरने की खूबसूरती के कारण  बहुत प्रचलीत है इसे देखने और यहाँ की सुंदरता को देखने दूर- दूर से लोग आते है यह प्रचलीत picnic spot है यहाँ हर नए साल के आस पास के दिनों में picnic के लिए आये लोगो की भीड़ बनी रहती है

राजपुरी जलप्रपात छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा ब्लॉक में स्थित है राजपुरी जलप्रपात अंबिकापुर से 70 कि.मी. की दुरी पर स्थित है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: