कैलाश गुफा छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले
में स्थित है कैलाश गुफा को छोटा बाबा
धाम के नाम से भी जाना जाता है
यह गुफा प्राचीन काल से स्थित है कैलाश गुफा में नीचे सैकड़ों साल पुराना एक शिवलिंग है और गुफा के ऊपर में भी एक शिवलिंग है जिसे बूढ़ा शिवलिंग के नाम से जाना जाता है यह बूढ़ा शिवलिंग करीब 15से 20 फीट लंबी है यहां पर 10 से अधिक झड़ने भी हैंऔर यहां पर सन 1985 के लगभग श्री रामेश्वर गहिरा गुरु जी ने इस गुफा की खोज की थी और उन्होने कई सालो तक तपस्या भी किया था । और गहीरा अपने साथी के साथ मिल कर इस जगह को सुधार कर
भगवान के दर्शन के लिए रास्ता बनाए ।
फिर लोगो का आना जाना लगा रहा ।
कैलाश गुफा प्राकृतिक सौंदर्य से भर हुआ है यह जगह बहुत ही शांत और क्यों पेड़ों और झरनों के सरसराहट से में लीन हो जाता है
कैलाश गुफा मैं चारों तरफ