ईब नदी छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले का प्रमुख नदी में से एक है ईब नदी का उद्गम जशपुर जिले के बगीचा तहसील के रानीझुला गाँव से निकलता है नदी के उद्गम के पास में एक तालाब और कुंड बना हुआ है नदी के उद्गम स्थल के पास में ऊचे ऊचे पहाड़ है और पहाड़ो के बीच से पानी का रिसाव होता है जिससे ईब नदी का उद्गम हुआ है |
छत्तीसगढ़ में ईब नदी के तट पर स्थित मंदिर :-
- कोतेबीरा शिव मंदिर फरसाबहार
- राधा कृष्णा मंदिर (पम्सला)
- प्राचीन शिव मंदिर
ईब नदी के तट पर स्थित शिव भगवान के मंदिर के पास में श्रवण में मेला लगा होता है इस मेले में लाखो की संख्या में लोग आते है
ईब नदी के संगम नदी :-
1.खोंरुंग नदी ( छत्तीसगढ़ ) 2.इच्छा नदी ( ओडिशा ) 3. सफाई नदी ( ओडिशा ) 4. भेड़े नदी ( ओडिशा )
ईब नदी छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से निकलते हुए छत्तीसगढ़ में 78 कि.मी. कि दुरी प्रवाह हो के ओडिशा राज्य में चला जाता है और ईब नदी 200 कि1मी. की दुरी तय करके हीराकुंड बांध में गिरता है और ईब नदी महानदी में मिल जाता है |
Leave a Reply