किल किला मंदिर जशपुर जिले में स्थित है किलकिला मंदिर प्रचीन मंदिर में से एक हैं
महा लक्ष्मी नारायण भगवान का मंदिर प्रसिद्ध मंदिर में से एक है और भगवान के दर्शन के लिए प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं और यहां पर मनोकामना भी माना जाता हैं और श्रद्धालुओं द्वारा माँगे गए मनोकामना हमेशा पुरी होती है और भक्तों की मनोकामना पूरी हो जाने पर मंदिर के दरबार में भक्तों द्वारा नारियल , अगरबत्ती इत्यादि चडाई जाती हैं
महालक्ष्मी नारायण मंदिर के दरबार में हनुमान भगवान , गणेश , राम जनकी का मंदिर और जगन्नाथ मंदिर स्थित है ।
यहां पर हर साल 4 मार्च को मेला का अयोजन किया जाता है और लाखों की संख्या में लोग आते है।
किल किला मंदिर जशपुर जिले के पत्थलगांव ब्लॉग के किलकिला गांव में स्थित हैं ।
मंदिर तक जाने मार्ग : – यहां सडक और रेलवे मार्ग उपलब्ध हैं
ट
Leave a Reply