देलारी वॉटरफॉल रायगढ़ || Delari Waterfall Raigarh

रायगढ़ जिले के देलारी पंचायत में 60 से अधिक जलप्रपात देखने को मिलता है

देलारी जलप्रपात रायगढ़ जिले का खूबसूरत पिकनिक स्पॉट में से एक है देलारी जलप्रपात पहाड़ो के बीच मे बना हुआ है और इस वॉटरफॉल की ऊँचाई करीब 50 फीट है जो बहुत ही ऊपर से झरने की

रूप से गिरता है। और साथ ही यह वाटरफॉल रायगढ़ क्षेत्र के सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा लंबा बहने

वाला वाटरफॉल है इस वाटरफॉल की बहाव की लंबाई 3 से 4 किलोमीटर की है मुख्य वाटरफॉल के

ऊपर की और छोटे छोटे वॉटरफॉल से देखने को मिलता है जो बहुत खूबसूरत है ।

देलारी वॉटरफॉल को संगखोरी वॉटरफॉल के नाम से जाना जाता है और देलारी जलप्रपात और बाबा

डेरा का जगह पर रहस्यमई जगह और चमत्कारी पहाड़ और मंदिर पाए गए । तथा झरने में झरने

शिवलिंग दिखाई देने दिखाई देते हैं और पहाड़ों में महादेव भगवान , हनुमान भगवान , और विष्णु भगवान का मंदिर बना हुआ है देलारी जलप्रपात में 12 महीना पानी अपने आप निकलता रहता है और कभी नहीं सूखता है और यहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक जलप्रपात और पिकनिक बनाने के लिए आते हैं यहां पर लोगों को बहुत ही शांत और खूबसूरत वातावरण देखने को मिलता है

देलारी जलप्रपात कहा है

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से लगभग 18 से 20 किलोमीटर की दूरी पर और ग्राम देलारी से 2 किलोमीटर की दूरी पर देलारी जलप्रपात बना हुआ है और देलारी जलप्रपात जाने के लिए 500 मीटर पैदल चल के जाना होता है

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *