छत्तीसगढ़ प्राकृतिक द्वश्यो से एक संपन्न राज्य है जिसका अपनी प्राकृतिक छटा अपने आप में अनोखा है कहीं पर नदी कहीं पर पर्वत तो कहीं पर राष्ट्रीय उद्यान उपस्थित हैं जो छत्तीसगढ़ में होने वाले महत्वपूर्ण एग्जाम cgpsc , cgvyapam आदि ।
1 धसकुण्ड जलप्रपात की पुरी जानकारी
धसकुण्ड जलप्रपात 50 फिट ऊंचाई से नीचे की ओर गिरता है यह बहुत ही खूबसूरत तथा मनमोहक लगता है और यह जलप्रपात छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सिरपुर ब्लॉक पर उपस्थित है यहां पर जलप्रपात के कल कल करने की आवाज मन को बहुत ही मोहित करता है।
2.धसकुण्ड जलप्रपात जाए तो क्या करे
धसकुण्ड जलप्रपात छत्तीसगढ़ के खूबसूरत जलप्रपात में से एक है और जलप्रपात के आस-पास बड़े-बड़े चट्टान और घने जंगल है और प्रकृति का अदभुत दृश्य यहा पर उपस्थित हैं जिसे देखकर पर्यटकों के मन को शांति महसूस होता है और यहां पर हर साल हजारो की संख्या में लोग आते हैं और यहां पर पिकनिक और मस्ती , फिशिंग , बोटिंग, आदि चीजें करते हैं
3.धसकुण्ड जलप्रपात देखने के लिए सबसे अच्छा मौसम
छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध जलप्रपातों में से एक है इस जलप्रपात में साल भर जल बहता है जलप्रपात को देखने के लिए जुलाई से मार्च माह तक अच्छा होता है।
4.धसकुण्ड जलप्रपात तक जाने का मार्ग
जलप्रपात तक जाने के लिए सड़क मार्ग और रेलवे मार्ग उपलब्ध है यहां आप अपनी फैमिली के साथ कार और अन्य साधनों से भी जा सकते हैं ।
Pingback: धसकुण्ड जलप्रपात सिरपुर ( महासमुन्द) - zeechhattisgarh.in
Pingback: Railway Recrument 2021 :- 400 पदो के लिऐ निकली भर्ती , जाने पुरी जानकारी - zeechhattisgarh.in
Pingback: रेलवे के TC पदों पर निकली बंफर भर्ती , जाने पूरी जानकारी - zeechhattisgarh.in
Pingback: 25 Best waterfall in chhattisgarh to visit this month - Explorechhattisgarh.in
Pingback: Best Hill station in chhattisgarh - Explorechhattisgarh.in