Buddhism || बौद्ध धर्म || महात्मा बुद्ध

बौद्ध धर्म (महात्मा बुद्ध)

महात्मा बुद्ध

  • बौद्ध धर्म के संस्थापक महात्मा बुद्ध थे जिनका जन्म लुंबिनी ने पिता शुद्धोधन जो साक्याणन गण के प्रधान थे तथा माता-पिता महामाया जो कोहली 1 रन की राजकुमारी थी यहां 563 ईसा पूर्व में हुआ
  • जन्म के सातवे दिन माता का देहांत हो जाने से सिद्धार्थ और पालन-पोषण उसकी मौसी प्रजापति गौतमी ने किया 16 वर्ष की अवस्था में सिद्धार्थ का विवाह यशोधरा से हुआ जिसका बौद्ध धर्म में अन्य नाम बिंबा गोपा भद्रकच्छना मिलता है
  • सिद्धार्थ से यशोधरा को एक पुत्र का जन्म हुआ जिसका नाम राहुल था सांसारिक समस्याओं से व्यथित होकर सिद्धार्थ ने 29 वर्ष की अवस्था मैं ग्रीस जाती आहिस्ता को बौद्ध धर्म में महाभिनिष्क्रमण कहा गया है।
  • बुद्ध ने अपने जीवन के सर्वाधिक उपदेश कौशल देश की राजधानी श्रावस्ती मैं दिए उन्होंने मगध को अपना प्रचार केंद्र बनाया।
  • बुध के प्रसिद्ध अनुयाई शासकों में बिंबिसार प्रसेनजीत तथा उदयीन थे तथा इनके प्रधान शिष्य उपाली तथा आनंद थे सारनाथ में बौद्ध संघ की स्थापना हुई थी
  • महात्मा बुध अपने जीवन के अंतिम पड़ाव में हिरण्य वती नदी के तट पर स्थित कुशीनारा पहुंचे जहां 483 ईशा पूर्व में 80 वर्ष की अवस्था में इनकी मृत्यु हो गई इसे बौद्ध परंपरा में महापरिनिर्वाण के नाम से जाना जाता है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: