Best 10 tourist place in balod chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के अंतर्गत मनमोहक शांतिप्रिय घुमने वाली जगहे

बालोद में तो वैसे बहुत सारी घुमने वाली जगहें जहाँ आप जाकर प्राकृतिक सौंदर्य एवं मन की शांति का आनंद ले सकते है।

बालोद ऐसे जगह जहाँ आप जाकर आप मौज मस्ती कर सकते (शांत जगह)

1-ऐनाकोना– बालोद ज़िले के अंतर्गत आती है ये धमतरी से तकरीबन 11-20  किलोमीटर के आसपास है यह जगह गंगरेल डेम के किनारे एक टापू नुमा जगह है जहाँ पर एक प्रचीन नवीनतम मंदिर निर्माण किया जा रहा है जो अभी अधूरा है पर उसकी सुंदरता अति सुंदर है । यह जगह डैम के। किनारे होने के कारण आप यह आप मछली पकड़ने के आनंद ले सकते है एवं बना कर खाने का भी आनंद ले सकते है।

2- श्री विष्णु भागवान मंदिर ( ओटेबंद )- विकाशखण्ड गुंडरदेही से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्तिथ है ओटेबन्द मंदिर में भगवान कृष्ण की भव्य मूर्ति है जिसकी सुंदरता मन मोह लेती है।

3-जोगिनाथ मंदिर– जोगिनाथ मंदिर(कलंगपुर) यह भी विकाशखण्ड गुण्डारदेही में ही स्तिथ है यह साल में महाशिवरात्रि के दिन यहा मेला भी लगता है।

4- गंगामैया (चौरेल)

5-तांदुला जलाशय (बालोद)

6-सियादेवी (बालोद)

7-रामजानकी मंदिर (गुंडरदेही)

8-कमरौद शिव मंदिर

9-बोरगाहन-शिव मंदिर

10-कपिलेश्वर मंदिर बालोद

1 thought on “Best 10 tourist place in balod chhattisgarh”

  1. Pingback: Interstate Travel About Chhattisgarh - Explorechhattisgarh.in

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: