माँ बम्लेश्वरी देवी डोंगरगढ़|| Bambleshwari Devi Dongargarh

1.माँ बम्लेश्वरी देवी की पुरी जानकारी

माँ बम्लेश्वरी का मंदिर राजनांदगांव जिले के विकाशखण्ड डोंगरगढ़ पर स्तिथ है। माँ बम्लेश्वरी मंदिर 1600 फीट की उचाई पर स्तिथ पहाड़ की चोटी पर स्तिथ है यह मंदिर बड़ी बम्लेश्वरी के नाम से भी प्रशिद्ध है।

छोटी बम्लेश्वरी बड़ी बम्लेश्वरी से 1.5 किलोमीटर की दूरी पर स्तिथ है। माँ बम्लेश्वरी देवी के मंदिर पर नवरात्री के अवसर पर भव्य मेला का आयोजन किया जाता है नवरात्र के अवसर पर सभी श्रद्धालु अपनी मनोकामना ले कर यहाँ पहुचते है।नवरात्र के दिन पूरा डोंगरगढ़ दीयो एवं जगमगाते रंग बिरंगे लाइटो से जगमगाया रहता हैं। नवरात्र के दिन पूरे भारत से यहाँ घुमने के लिये आते है।

2. माँ बम्लेश्वरी देवी मंदिर जाए तो क्या करे

छत्तीसगढ़ के प्राचीन मंदिरों में से एक है और माँ के मंदिर के आस-पास बड़े-बड़े चट्टान और घने जंगल है और प्रकृति का अदभुत दृश्य यहाँ पर उपस्थित हैं जिसे देखकर श्रधालू एवं पर्यटक के मन को शांति महसूस होता है और यहां पर हर साल हजारो की संख्या में लोग बम्लेश्वरी माता के दर्शन लिए आते हैं और यहां पर लोग पिकनिक और मस्ती आदि करते आते हैं यह नीचे से मंदिर तक सीधा पहुँचने के लिए लिफ्ट भी बनवाया गया है जिसे समय की बचत होती है और बम्लेश्वरी माता का दर्शन कर सकते है।

3. देखने के लिए सबसे अच्छा मौसम

छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध मंदिर में से एक है इस मंदिर में साल भर श्रधालूओ का आना जाना रहता है बम्लेश्वरी माता का दर्शन के लिए नवरात्र का समय उत्तम होता है।

4. माँ बम्लेश्वरी देवी डोंगरगढ़|| Bambleshwari Devi Dongargarh तक जाने का मार्ग

Bambleshwari Devi मंदिर जाने के लिए सड़क एवं रेल मार्ग उपलब्ध है यहां आप अपनी फैमिली के साथ कार,रेलगाड़ी और अन्य साधनों से भी जा सकते हैं |

  • डोंगरगढ़ रेल्वे स्टेशन से तकरीबन 2 किलोमीटर की दूरी पर स्तिथ है |

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *