झुलना दरहा जलप्रपात तिरथगढ || Jhulna darha waterfall tirathgad

छत्तीसगढ़ प्राकृतिक द्वश्यो से एक संपन्न राज्य है जिसका अपनी प्राकृतिक छटा अपने आप में अनोखा है कहीं पर नदी कहीं पर पर्वत तो कहीं पर राष्ट्रीय उद्यान उपस्थित हैं जो छत्तीसगढ़ में होने वाले महत्वपूर्ण एग्जाम cgpsc,cgvyapam आदि मे पुछे जाते है ।

1.  झुलना दरहा जलप्रपात की पुरी जानकारी

दरहा जलप्रपात करीब  20 से 40 फीट की ऊंचाई से नीचे की ओर गिरता है यह बहुत ही खूबसूरत और मनमोहक लगता है और यह जलप्रपात छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले के तिरथगढ के पास  उपस्थित है यहां पर जलप्रपात कल कल करने की आवाज मन को बहुत ही मोहित करता है |

2. झुलना दरहा जलप्रपात की इतिहास

झुलना दरहा जलप्रपात का नाम तिरथगढ की  सूची में सबसे पहले आता है आमा  नाला नामक नाले का जल बावनिमारी ग्राम के निकट लगभग 20-30 फीट से गिर कर एक जलप्रपात का निर्माण करता है यह जलप्रपात इतना खूबसूरत है कि जलप्रपात के ऊपर से सारा निकटवर्ती क्षेत्र दिखाई पड़ता है वही नीचे उतरने पर 30-35 फीट चौड़ी एवं 20-25 फीट ऊंची प्रपात के अवलोकन होते हैं दिखते हैं और जलप्रपात का पानी नीचे की ओर गिरकर एक गोलाकार कुंड का निर्माण करता है |

3 . झुलना दरहा जलप्रपात  जाए तो क्या करे

छत्तीसगढ़ के खूबसूरत जलप्रपात में से एक है और दरहा जलप्रपात के आस-पास बड़े-बड़े चट्टान और घने जंगल है |तथा यहाँ  प्रकृति का अदभुत दृश्य यहा पर उपस्थित हैं जिसे देखकर पर्यटक के मन को शांति महसूस होता है और यहां पर हर साल हजारो की संख्या में लोग झुलना दरहा जलप्रपात को देखने के लिए आते हैं और यहां पर लोग पिकनिक और मस्ती , फिशिंग ,आदि चीजें करते हैं।

4. झुलना दरहा जलप्रपात  देखने के लिए सबसे अच्छा मौसम

छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध जलप्रपातों में से एक है इस जलप्रपात में साल भर जल बहता है जलप्रपात को देखने के लिए 12 माह का समय अच्छा होता है।

5. झुलना दरहा जलप्रपात तक जाने का मार्ग

जलप्रपात तक जाने के लिए सड़क मार्ग उपलब्ध है यहां आप अपनी फैमिली के साथ कार और अन्य साधनों से भी जा सकते हैं |

  • तिरथगढ मार्ग से तकरिबन 1 किलोमीटर पहले सीधे हाथ की ओर एक कच्चा रास्ता निकला हुआ है वह से 1 किलोमीटर की दूरी पर झूला दरहा  जलप्रपात स्थित है |

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *