छत्तीसगढ़ प्राकृतिक द्वश्यो से एक संपन्न राज्य है जिसका अपनी प्राकृतिक छटा अपने आप में अनोखा है कहीं पर नदी कहीं पर पर्वत तो कहीं पर राष्ट्रीय उद्यान उपस्थित हैं जो छत्तीसगढ़ में होने वाले महत्वपूर्ण एग्जाम cgpsc , cgvyapam आदि मे पूछे जाते है ।
1. अमृत धारा जलप्रपात की पुरी जानकारी
अमृत धारा जलप्रपात 90-120 फीट इतनी ऊंचाई से नीचे की ओर गिरता है यह बहुत ही खूबसूरत लगता है मनमोहक लगता है और यह जलप्रपात छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले पर स्थित है यहां पर जलप्रपात कल कल करने की आवाज मन को बहुत ही मोहित करता है कल कल की आवाज 1-2 किलोमीटर दूर से हीं सुनाई देने लगती हैं। यहाँ का पानी अमृत की तरह साफ रहता है इसलिए नाम अमृत धारा नाम पड़ा।
2. अमृत धारा जलप्रपात जाए तो क्या करे
अमृत धारा जलप्रपात छत्तीसगढ़ के सबसे खूबसूरत जलप्रपातो में से एक है और अमृत धारा जलप्रपात के आस-पास बड़े-बड़े चट्टान और घने जंगल है और प्रकृति का अदभुत दृश्य यहा पर उपस्थित हैं जिसे देखकर प्रेरकों के मन को शांति महसूस होता है और यहां पर हर साल हजारो लोगो की संख्या में आते हैं और यहां पर पिकनिक और मस्ती फिशिंग बोटिंग आदि चीजें करते हैं
3.अमृत धारा जलप्रपात देखने के लिए सबसे अच्छा मौसम
छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध एवं सबसे सुन्दर मनमोहक जलप्रपातो में से एक है इस जलप्रपात में साल भर जल बहता है जलप्रपात को देखने के लिए अक्टूबर से अप्रैल माह तक अच्छा होता है बरसात के दिनों मे ये जलप्रपात उफान पर होती है इसलिए उस समय जाना खतारनाक होता है।
4.अमृत धारा जलप्रपात तक जाने का मार्ग
जलप्रपात तक जाने के लिए सड़क मार्ग और रेलवे मार्ग उपलब्ध है यहां आप अपनी फैमिली के साथ कार और अन्य साधनों से भी जा सकते हैं
- अंबिकापुर से 120 किलोमीटर की दूरी पर है।
- मनेंद्रगढ़ से 28 किलोमीटर की दूरी पर है ।
- बैकुंठपुर से 32 किलोमीटर की दूरी पर है ।
Pingback: 25 Best waterfall in chhattisgarh to visit this month - Explorechhattisgarh.in
Pingback: Chhattisgarsh Open 12th class English Subject All Questions Solution 2021 ( 25 Question Solution ) - Explorechhattisgarh.in
Pingback: 11 जुलाई को अंतरिक्ष यात्रा पर रवाना होने के लिए तैयार सिरीषा बांडला, इतिहास बनाने वाली भारतीय महि
Pingback: छत्तीसगढ़ वज्रपाथ से बचने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन ने किया सावधान जाने पूरी जानकारी - Zee Chhattisgarh
Pingback: छत्तीसगढ़ के सरकारी हो रही है कोरोना टिके की काला बाजारी सरकारी डॉक्टर गिरफ्तार - Zee Chhattisgarh
Pingback: Ranveer Singh's The Big Picture registrations to start from July 17. Read details - The Big Picture
Pingback: Ranveer Singh’s The Big Picture registrations to start from July 17. Read details - Zee Chhattisgarh