जगन्नाथ मंदिर चिरमिरि कोरिया।। Jagannath temple chirmiri koriya

छत्तीसगढ़ प्राकृतिक  द्वश्यो  से एक संपन्न राज्य है जिसका अपनी प्राकृतिक छटा अपने आप में अनोखा है कहीं पर नदी कहीं पर पर्वत तो कहीं पर राष्ट्रीय उद्यान उपस्थित हैं छत्तीसगढ़ को मंदिरो का गढ़ भी कहा जाता है क्यों की छत्तीसगढ़ मे प्राचीन मंदिरो की भरमार है चिरमिरि का जगन्नाथ मंदिर उनमे से एक है।

1-जगन्नाथ मंदिर की पूरी जानकारी

जगन्नाथ मंदिर छत्तीसगढ़ के प्राचीन मंदिरो मे से एक है यह छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले खड़गवा जनपद पंचायत के पोंडी ग्राम पंचायत में स्थित है। यह मंदिर उत्कल समाज और ओडिशा के पुरी जगन्नाथ मंदिर का एक रूप है, महा शिवरात्रि पर हर साल  यहाँ त्योहार आयोजित किया जाता है।

2-जगन्नाथ मंदिर जाय तो क्या करे

छत्तीसगढ़ के खूबसूरत एवं प्राचीन मंदिरो में से एक है और इस मंदिर के आस-पास बड़े-बड़े चट्टान और घने जंगल है और प्रकृति का अदभुत दृश्य यहा पर उपस्थित हैं जिसे देखकर प्रेरकों के मन को शांति महसूस होता है  और यहां पर हजारो की संख्या लोग में आते हैं और मंदिर मे पूजा करते है और अपनी मनोकामना मांगते है।

3- जगन्नाथ मंदिर तक पहुँच मार्ग

मंदिर तक जाने के लिए सड़क मार्ग और रेलवे मार्ग उपलब्ध है यहां आप अपनी फैमिली के साथ कार और अन्य साधनों से भी जा सकते है।

  • यह बैकुंठपुर रेलवे स्टेशन से 29 किलोमीटर दूर और नागपुर रेलवे स्टेशन से 4 किमी दूर स्थित है।
  • यह राष्ट्रीय राजमार्ग- 43 के चिरमिरी रोड पर, नागपुर ग्राम पंचायत से 4 किमी, और बैकंठपुर से 39 किमी दूर स्थित है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *