Sarguja University B.Sc. (Part-II) (Old Course) CHEMISTRY All Paper Answer

Please Subscribe My YouTube Channel

इकाई-I / Unit-I

Q. 1. (a) Cr (+III) संकुलों के उपसहसंयोजक संख्या तथा ज्यामिति का वर्णन कीजिये |

Discuss co-ordination number and Geometry of Cr(+III) complexes.

(b) द्विअंगी यौगिक से आप क्या समझते है ? उदाहरण सहित समझाइये।

What do you understand by binary compound ? Explain with example.,

अथवा OR

(a) प्रथम संक्रमण श्रेणी के तत्व क्या हैं? उनके इलेक्ट्रॉनिक विन्यासों को लिखिये।

What is first transition series elements ? Write their electronic configuration.

(b) Zn2+ आयन रंगहीन है जबकि Cu2+ आयन नीले रंग का विलयन देता है। क्यों ? कारण बताइये।

Zn2+ ion is colourless while Cu²+ ion gives blue coloured solution. Why? Give reason.

(c) निम्नलिखित में अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की संख्या की गणना कीजिये:

(i) V

(ii) Co

Calculate no. of unpaired electrons in the following:

(i) V

(ii) Co

इकाई – II / Unit-II

Q.2 (a) द्वितीय तथा तृतीय संक्रमण श्रेणी के तत्वों के संकुल यौगिक बनाने की प्रवृत्ति की व्याख्या कीजिये।

Explain complexation tendency of second and third transition series elements.

(b) 4d तथा 5d श्रेणी के तत्वों की आयनिक त्रिज्याओं पर लेन्थेनाइड संकुचन के प्रभाव की व्याख्या कीजिये।

Discuss effects of Lanthanide contraction on ionic radius of elements of 4d and 5d series.

(c) संक्रमण धातुओं के स्पेक्ट्रमी गुणों को समझाइये।

Discuss spectral properties of transition metals.

अथवा OR

टिप्पणी लिखिये :

(i) क्यूरी वीज नियम

(ii) केवल चक्रण मान

(iii) संक्रमण तत्व के उत्प्रेरक गुण

Write notes on:

(i) Curie Weiss law

(ii) Spin only value

(iii) Catalytic property of transition elements

इकाई-III / Unit-III

Q. 3. (a) लेटीमर आरेख क्या है ? इसकी सीमाएँ लिखिये। 3

What is Latimer diagram ? Write its limitation.

(b) तत्वों के निष्कर्षण में लागू होने वाले सिद्धांतों को लिखिये।

Write principle involved in extraction of elements.

(c) F2 प्रबलतम आक्सीकारक है। समझाइये।

F2 is strongest oxidizing agent. Explain.

अथवा OR

(a) VBT की मुख्य कमियाँ लिखिये। Write limitation of VBT.

(b) निम्न यौगिकों के सूत्र लिखिये :

(i) हेक्साहाइड्रॉक्सो एलुमिनेट (III)

(ii) ब्रोमो क्लोरो टेट्राएमीन कोबाल्ट (III) क्लोराइड

Write formula of following compound :

(i) Hexahydroxoaluminate (III)

(ii) Bromo chlorotetraamine cobolt (III) Chloride

(c) निम्न यौगिकों के सम्भावित ज्यामिति तथा प्रकाशिक समावयवों की संरचना लिखो

(i) [NiCL ] 2

(ii) [ Cr (C2 O4)3] 3

Write structure of expected geometry and optical isomers of the following compounds :

(i) [NiCl ]2

(ii) [Cr (C2O4)3] 3

इकाई – IV / Unit-IV

Q4. (a) लेन्थेनाइड संकुचन क्या है? इसके प्रभावों को लिखिये।

What is Lanthanide contraction ? Write its effects.

(b) एक्टीनाइड आयनों के रंग तथा अवशोषण स्पेक्ट्रा को 3 समझाइये।

Explain colour and absorption spectra of actinide ions.

अथवा OR

टिप्पणी लिखिये :

(i) लेन्थेनाइड की ऑक्सीकरण अवस्था

(ii) एक्टीनाइड के सामान्य लक्षण

(i) कृत्रिम एक्टीनाइडों का संश्लेषण

Write notes on :

(i) Oxidation state of lanthanide

(ii) General characteristics of actinides

(iii) Synthesis of artificial actinides

इकाई-V / Unit-V

Q.5 टिप्पणी लिखिये :

(i) संयुग्मी जोड़ा

(ii) आहनियस की अम्ल क्षार संकल्पना

(iii) लुईस धारणा की कमियाँ

Write notes on :

(i) Conjugate pair

(ii) Arrehenius concept of acid-bases

(iii) Limitations of Lewis concept

अथवा OR

निर्जल विलायक क्या है? निर्जल विलायकों का वर्गीकरण तथा विशेषताएँ लिखिये।

What is non aqueous solvent ? Write classification and characteristics of non aqueous solvents.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *