दुर्ग यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षाओं के लिए आई बड़ी खबर Durg University Exam

दुर्ग यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षाओं के लिए आई बड़ी खबर

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा आयोजित की (नियमित / अमहाविद्यालयीन / मूतपूर्व / पूरक परीक्षा एवं स्नातकोत्तर (अमहाविद्यालयीन) ऑनलाईन पद्धति से अथवा www.durguniversity.ac.in के परीक्षार्थियों से के माध्यम से मुख्य (वार्षिक) परीक्षा 2022 हेतु परीक्षा आवेदन फार्म भरने एवं शुल्क जमा करने की तिथि निम्नानुसार निर्धारित की जाती है:

आवश्यक निर्देश



• आवेदन फार्म की हार्डकॉपी अनिवार्य दस्तावेजों सहित संबंधित महाविद्यालय में जमा करने के पश्चात किसी भी प्रकार का संशोधन मान्य नहीं होगा। अतः परीक्षार्थी अपने परीक्षा आवेदन की हार्डकॉपी की जांच स्वयं कर लेवें और यदि कोई त्रुटि हो तो संबंधित महाविद्यालय में निर्धारित तिथि के मध्य जाकर होने वाली त्रुटि में सुधार करा लेवें।

• कोविड-19 की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए छात्र/छात्राओं को निर्देशित किया जाता है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एवं मास्क लगाकर ही संबंधित महाविद्यालय में अपने परीक्षा आवेदन की हार्डकापी जमा करेंगे।

• परीक्षार्थी या www.durguniversity.ac.in पर जाकर Quick Link में दिए गये

Link Annual Exam Form 2022 पर Click कर भर सकते हैं।

• ऐसे समस्त परीक्षार्थी जो इस विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित मुख्य परीक्षा 2021 में सम्मिलित हुए थे, उन्हें पुनः रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है वें मुख्य परीक्षा 2021 के समय उपयोग की गई यूजर आई.डी. एवं

पासवर्ड का उपयोग कर परीक्षा फार्म भर सकेंगे। सत्र 2021-22 में प्रवेशित समस्त स्नातक प्रथम वर्ष (वार्षिक) के नियमित विद्यार्थी प्रवेश फार्म भरने के समय

उपयोग की गई यूजर आई.डी. एवं पासवर्ड का उपयोग करेंगे।

• ऐसे अमहाविद्यालयीन (Private) परीक्षार्थी जो इस वर्ष प्रथम बार परीक्षा फार्म भर रहें हैं, उन्हें New User

Register Now पर Click कर रजिस्ट्रेशन करना होगा तत्पश्चात लागईन कर परीक्षा फार्म भर सकेंगे।

• परीक्षार्थी के परीक्षा फार्म रजिस्ट्रेशन एवं OTP हेतु केवल अपने मोबाईल नम्बर का ही उपयोग परीक्षा आवेदन फार्म भरने के लिए करें। (इंटरनेट कैफे व अन्य किसी व्यक्ति के मोबाईल नम्बर का उपयोग न करें।)

• रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात आपके इस मोबाईल नम्बर पर User ID एवं Password प्रेषित किया जायेगा।

जिसे परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम अथवा अन्य परीक्षा आवेदन पत्र भरने हेतु सुरक्षित रखें।

एक बार उपयोग किए गये मोबाईल नम्बर का उपयोग किसी अन्य परीक्षार्थी के परीक्षा फार्म भरने में नहीं किया जा सकेगा। एक यूजर आई.डी. का उपयोग केवल एक परीक्षार्थी के परीक्षा आवेदन फार्म भरने के लिए किया जाये। एक

आई.डी. में एक से अधिक परीक्षा आवेदन स्वीकार नहीं होगा।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *