हेमचंद विवि की 18 जनवरी से आरंभ होने वाली सेमेस्टर परीक्षाएं के लिए आई बडी खबर

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की 18 जनवरी से आरंभ होने वाली सेमेस्टर परीक्षाएं अगामी आदेश तक स्थागित कर दी गई है। इन परीक्षाओं का आयोजन छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग से प्राप्त लिखित आदेश मिलने के बाद उसमें उल्लेखित प्राविधानों के अनुसार किया जाएगा।

गौरतलब है कि पूर्व में विश्वविद्यालय द्वारा एक जनवरी 2022 को जारी अधिसूचना के अनुसार सत्र 2021-22 की प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर की समस्त परीक्षाएं तथा एलएलबी की द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्ठम सेमेस्टर की एटीकेटी परीक्षा 18 जनवरी 2022 से आयोजित करने की सूचना दी गई थी।

-विवि ने जारी की अधिसूचना

उक्त अधिसूचना को निरस्त करते हुए समस्त प्राचार्यों, प्राध्यापकों, परीक्षा केंद्राध्यक्षों तथा सहायक केंद्राध्यक्षों एवं समस्त परीक्षार्थी को सूचित किया गया कि सेमेस्टर की उपरोक्त समस्त परीक्षाएं छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा की पद्धति अर्थात आफलाइन अथवा आनलाइन संबंधी निर्देश प्राप्त होने के तत्काल बाद आयोजित की जाएगी। उक्त सेमेस्टर परीक्षाओं के स्थागित किए जाने संबंधी अधिसूचना 13 जनवरी को विवि द्वारा जारी कर दी गई है।

-देर शाम शासन का आया आदेश, आनलाइन होगी परीक्षाएं

गुरुवार को दोपहर में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व जारी सेमेस्टर परीक्षा की समय सारिणी को स्थगित किया गया।

विवि द्वारा जारी आदेश के कुछ देर बाद ही छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कोरोना से बचाव के लिए तमाम सेमेस्टर

परीक्षाओं को आनलाइन पद्धति से आयोजित करने का उल्लेख किया गया।

इस आदेश के बाद अब विवि की तमाम परीक्षाएं आनलाइन या ब्लैंडेड पद्धति से आयोजित की जाएगी।

यह आदेश आने के बाद विभिन्ना छात्र संगठनों, विद्यार्थियों और उच्च शिक्षा से जुड़े लोगों ने राहत की सांस ली,

जो लगातार आफलाइन परीक्षा को रद कर आनलाइन पद्धति से परीक्षाएं आयोजित करने की मांग कर रहे थे।

-विवि ने शासन को भेजा था मांग पत्र

पूर्व में आफलाइन पद्धति से परीक्षाएं आयोजित करने हेमचंद विवि ने समय सारिणी जारी कर दिया था।

जबकि समय सारिणी जारी होने के बाद से ही प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे थे।

ऐसे में विश्वविद्यालय प्रबंधन भी आफलाइन पद्धति से परीक्षाएं कराने के पक्ष में नहीं था।

आफलाइन परीक्षा देने में कोरोना संक्रमित विद्यार्थियों सहित कंटेनमेंट जोन के विद्यार्थियों का केंद्र पहुंच पाना संभव नहीं था।

लेकिन विवि ने तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए उच्च शिक्षा विभाग से परीक्षाएं आनलाइन पद्धति से परीक्षा आयोजित कराने बीते हफ्ते मांग पत्र भेजा था,

जिस पर गुरुवार को विभागीय आदेश जारी कर दिया गया है।

विद्यार्थी परीक्षाओं की करें तैयारी

छात्रहित को ध्यान में रखते हुए आनलाइन परीक्षा के लिए शासन से आदेश आ चुका है।

शासन के आदेश का अनुपालन करते हुए अब विवि भी जल्द ही आनलाइन परीक्षाएं आयोजित करेगा।

समस्त परीक्षार्थियों से अपील है कि वे अपना अध्ययन निरंतर जारी रखें।

साथ ही कोरोना संक्रमण की अवधि में कोविड-19 से बचाव के लिए अपनाए गए नियमों का कड़ाई से पालन करें।

Related Posts

1 Comment

  1. Pingback: दुर्ग यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षाओं के लिए आई बड़ी खबर Durg University Exam - Explorechhattisgarh.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *