BIG BREAKING :- अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्याल ने जारी की Online Exam की जानकारी
विषयः विश्वविद्यालय द्वारा भराये गये आनलाईन परीक्षा आवेदनों की हार्डकॉपी महाविद्यालय विश्वविद्यालय में जमा करने बाबत्।
उपरोक्त विषयांतर्गत विश्वविद्यालय से जारी अधिसूचना क्रमांक 4388 / परीक्षा- गोपनीय / 2021 दिनांक 09.12.2021 एवं 4409 / परीक्षा- गोपनीय / 2021 दिनांक 23.12.2021 तथा 07 / परीक्षा- गोपनीय / 2022 दिनांक 03.01.2022 के माध्यम से सत्र 2021-22 में अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर की समस्त मुख्य / सेमेस्टर परीक्षा-2022 हेतु आनलाईन नामांकन एवं परीक्षा आवेदन (Enrollment & Exam Form) भराया गया है।
साथ । ही शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ (छ.ग.) के स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं हेतु भी इसी विश्वविद्यालय से आनलाईन नामांकन एवं परीक्षा आवेदन (Enrollment & Exam Form) भराया गया है। उक्त अधिसूचना के तहत आनलाईन ओवेदन की हार्डकॉपी जो छात्र छात्रों द्वारा महाविद्यालय में जमा किये गये हैं, उन्हें महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग में निम्नांकित तिथि अनुसार जमा किया जाना है जिले का नाम तिथि 18/01/2022 ) 01 जांजगीर-चाम्पा एवं रायगढ़ जिला (केवल स्नातक अंतिम वर्ष) 02
कोरबा एवं गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिला
18 /01/2022 से 21/01/2022 तक 22/01/2022 से
25/01/2022 तक 27/01/2022 29/01/2022
से तक बिलासपुर एवं मुंगेली जिला
आदेशानुसार
Pingback: BIG BREAKING :- पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर ने जारी की आदेश Raipur University Online » Explorechhattisgarh.in