BIG BREAKING :- पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर ने जारी की आदेश Raipur University Online
समस्त विभागाध्यक्ष एवं कार्यालय प्रमुख
रायपुर, दिनांक 13/01/2022
2. प्राचार्य संबद्ध शासकीय / अशासकीय महाविद्यालय पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर (छ.ग.)
विषय:-
कोविड- 19 की महामारी के संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के राजकीय / निजी विश्वविद्यालयों एवं शासकीय / अशासकीय महाविद्यालयों में शिक्षा सत्र 2021-22 अध्यापन एवं अध्ययन तथा परीक्षाओं के संबंध में। उच्च शिक्षा के पत्र क्रमांक एफ 17-04/2022 / 38-1 / नवा रायपुर अटल नगर, दिनांक 13.01.2022
BIG BREAKING :- अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्याल ने जारी की Online Exam की जानकारी
संदर्भ:-
विषयान्तर्गत सन्दर्भित पत्र के द्वारा निम्नानुसार आदेश प्रसारित किया गया है :
1. विद्यार्थियों की भौतिक उपस्थिति तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित करते हुए समस्त कक्षाओं का संचालन ऑनलाईन पद्धति से सुनिश्चित किया जाये।
2. शैक्षणिक / अशैक्षणिक अमले को एक-तिहाई रोस्टर पद्धति से उपस्थित रहने का निर्देश जारी किया जावे।
3. रोस्टर ड्यूटी वाले दिवसों पर शैक्षणिक अमले द्वारा शिक्षण कार्य महाविद्यालय से एवं शेष दिवसों में निवास से ही ऑनलाईन अध्यापन कार्य महाविद्यालय / अध्ययनशाला के समय सारणी अनुसार नियत समय पर लिया जावे। इसी प्रकार महाविद्यालय / अध्ययनशाला के गैर शैक्षणिक कार्य रोस्टर ड्यूटी अनुसार उपस्थित कर्मचारियों द्वारा महाविद्यालय / अध्ययनशाला में उपस्थित होकर किया जाएगा किन्तु शेष समस्त कर्मचारी वर्क-फॉम होम पद्धति से दूरभाष / ऑनलाईन प्रक्रिया से कार्यों में सहयोग करेंगे। प्राचार्य, विभागाध्यक्ष / विभागप्रमुख कर्मचारियों की आवश्यकता को देखते हुए रोस्टर का निर्धारण करेंगे।
4. किसी भी स्थिति में अधिकारी / कर्मचारी द्वारा अवकाश स्वीकृत कराये बिना तथा सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना मुख्यालय का त्याग नहीं किया जायेगा।
5. विश्वविद्यालय के अति आवश्यक सेवा जैसे चिकित्सालय, सुरक्षा, विद्युत, जल व्यवस्था
जैसे सेवा जारी रहेंगे। अतः उपर्युक्त में हुए आदेशानुसार कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जावें।
See more
join in WhatsApp group :- click hare