शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर ने Online Exam की दिशा निर्देश की जारी Bilaspur University

शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर ने Online Exam की दिशा निर्देश की जारी

विशेष सूचना :-



ऑनलाईन परीक्षा दिनांक- 24 जनवरी 2022 से

छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग रायपुर के आदेश क्र. एफ 17-04/2022 / 38-1 दिनांक 13/01/2022 के परिप्रेक्ष्य में समस्त छात्राओं को सूचित किया जाता है कि स्नातक प्रथम / तृतीय / पंचम तथा स्नातकोत्तर प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं दिनांक 24/01/2022 से ऑनलाइन मोड में आयोजित की जायेंगी। परीक्षा समय सारिणी का प्रकाशन पृथक रूप से किया जा रहा है। परीक्षा से संबंधित समस्त सूचनाएं महाविद्यालय के वेबसाइट पर प्रसारित की जायेंगी। समस्त छात्राएं नियमित रूप से महाविद्यालय वेबसाइट में प्रसारित सूचनाओं का अनिवार्यतः अवलोकन करें।

स्नातक (I/III /V)/ स्नातकोत्तर (I/III)

ऑनलाईन परीक्षा 2021-22 हेतु सूचना



1. छात्राएं परीक्षा पूर्व दिए गए समस्त निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

2. पिछली सेमेस्टर परीक्षा की तरह ही स्नातक द्वितीय / चतुर्थ / षष्टम एवं स्नातकोत्तर द्वितीय चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाईन मोड में संचालित होंगी।

3. छात्राएं ऑनलाईन पोर्टल में अपनी कक्षा, रोल नं. एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन कर सकती हैं जैसा की आपने पहले किया था।

4. छात्राएं पासवर्ड में मोबाईल नं. अथवा जन्म दिनांक (जैसे-23121992 (23/12/1992)) अथवा नामांकन नं (Enrollment No) तीनों में से किसी एक के माध्यम से लॉगिन कर सकते हैं।

5. प्रश्नपत्र दो माध्यमों से प्राप्त होंगी अ) वेबसाईट के मुख्य पेज में



ब) पोर्टल में लॉगिन करने के पश्चात्

6करने हेतु पर्याप्त समय दिया गया है। उत्तरपुस्तिका का उलिखने हेतु भी पेज नीचे दिया गया है। (आप प्रिंट कर सकते एवं उत्तर 7. उत्तरपुस्तिका M मुख्यपेज हैं।) के मुख्य पेज में जानकारी स्पष्ट रूप से भरें एवं कुल पेज 21 से हो। (मुख्य पेज के साथ उत्तर लिखने हेतु 1 से 20 पेज नं. तक ) न 8. उत्तरपुस्तिका के प्रत्येक पेज में दिनांक, रोल नं. एवं हस्ताक्षर करना अनिवार्य है।


7. पेज क्रमांक अनुसार उत्तरपुस्तिका का पी.डी.एफ. बनाए। सही क्रम में हो। छात्राएं अच्छे हैंडराइटिंग के साथ लिखें। प्रत्येक खण्ड एवं प्रश्न संख्या का उल्लेख करें।

8. पी.डी.ए डी. एफ. फाईल की साईज 12 एम.बी. से अधिक न हों।

9. पी.डी.एफ. फाईल का नाम, विषय के नाम पर रखें और अपलोड करते समय फाईल को उसी विषय के सलेक्ट बटन को क्लिक कर अपलोड करें। 13. अपलोड करते समय सही पी.डी.एफ. फाईल का चयन करें। एक-दो पेज अपलोड होने पर आपके मार्क्स काट दिए जायेंगे जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे।

10. सभी प्रश्नों को अनिवार्य रूप से हल करें। 15. पोर्टल संबंधित समस्या की सहायता हेतु इस नंबर पर संपर्क करें 8602432141, 9074026934 पोर्टल ओपन करने हेतु लिंक

विशेष निर्देश छात्राएं अनिवार्य रूप से निर्देश का पालन करते हुए उत्तरपुस्तिका केवल पोर्टल में ही अपलोड करें। अन्य माध् यम जैसे वाट्सअप / ई-मेल / हार्ड कॉपी आदि से प्रेषित उत्तरपुस्तिकाएं अमान्य होंगी।

परीक्षा विभाग हेल्पलाईन नं. :

8602432141, 9074026934

(केवल ऑनलाईन परीक्षा से संबंधित सहायता के लिए कॉल अथवा वाट्सअप करें। • लाईन बिसी होने पर या काल मिस होने की स्थिति में कृपया धैर्य रखें अथवा वाट्सअप पर मैसेज प्रेषित करें अथासम्मय समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जायेगा। किसी अन्य नंबर पर संपर्क कर अनावश्यक परेशान न हो। आपका सहयोग महत्वपूर्ण है। )

Exam Front Page 2022 ⬇️

पी.डी.एफ. बनाने हेतु निर्देश:



1. पी.डी.एफ. 1 से 20 पेज तक होंगे। 2. पी.डी.एफ का साईज 12 एम. बी. से अधिक न हो।



3. पी.डी.एफ का साईज ज्यादा होने पर गुगल में जाकर कम्प्रेस कर सकते है। 4. उत्तरपुस्तिका फाईल का नाम अपने विषय के नाम पर रखें तथा अंत में pdf लगायें।



5. पोर्टल में अपलोड करते समय सही फाईल का चयन करें एवं फाईल का साईज एवं सारे पेज चेक कर लेवे। अन्यथा आपके मार्क्स पर असर हो सकते हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *