छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय ने सभी परीक्षाओं की दिशा निर्देश की जारी Csvtu Online Exam
• Note:
1. Average of marks scored upto All Semester[CT+TA+ESE] in (BE/B.Pharm/PTDC)
2. Average of marks scored upto All Semester[CT+TA+ESE] in (Dilpoma Courses/MBA PT)
3. Average of marks scored upto All Semester[CT+TA+ESE] in (MBA)
4. Average of marks scored upto All Semester[CT+TA+ESE] in (B Arch)
5. Average of marks scored upto All Year[TA+ESE] in (D.Phrarm) However, passing criterion will remain same as per the respective ordinances of All the courses.
परीक्षा के दिन प्रातः काल 10:00 बजे प्रश्न पत्र को प्राचार्य / विभागाध्यक्ष के ईमेल / व्हाट्सअप इत्यादि के माध्यम से छात्रों को प्रेषित (Send) कर दिया जाएगा। छात्रों के द्वारा स्केन की गई उत्तरपुस्तिका को संबंधित प्राचार्य / विभागाध्यक्ष के ईमेल / व्हाटसअप में भेजा जाएगा।
5. एक परीक्षा के लिए 100 एमबी का हाई स्पीड बैंड विड्थ आवश्यक है।
6. उत्तरपुस्तिका को निम्नलिखित एप्लीकेशन के द्वारा स्कैन किया जा सकता है।
A. Genius Sean – PDF Scanner
B. Clear Scan
C. Document Scanner
7. पीडीएफ का साईज अधिकतम 20 एमबी होना चाहिए एवं पीडीएफ का नामकरण (Nomenclature for PDF) विषयकोड रोलनम्बर होगा (उदा. विषय कोड 300831 (37) एवं रोल नं. 3033717062 है तो पीडीएफ नामकरण होगा 300831 (37)_3033717052
8. छात्र के द्वारा A4 साईज का पेज उपयोग में लाया जाएगा, एवं प्रश्नों का उत्तर तर्कसंगत (to the point) लिखा जाएगा। प्रथम पृष्ठ का प्रारूप विश्वविद्यालय के वेबसाईट में प्रकाशित किया जाएगा एवं प्राचार्य के द्वारा छात्रों को उपलब्ध कराया जाएगा। प्रत्येक पृष्ठ के नीचे दाहिनी तरफ पृष्ठ क्रमांक दर्ज करें।
9. दूसरे पृष्ठ (पेज नं. 2) में छात्र के द्वारा प्रवेश पत्र लेकर सेल्फी लिया हुआ फोटो अपलोड किया जाएगा।
10. उत्तरपुस्तिका की अधिकतम संख्या 40 पृष्ठों की होगी एवं प्रथम पेज छात्र का 2/3 व दूसरा पेज में छात्र प्रवेश पत्र के साथ सेल्फी अपलोड करना है। इस प्रकार कुल 42 पृष्ठों को अपलोड करना अनिवार्य है।
11. स्कैन करते समय छात्र द्वारा सावधानी बरतें कि पूरा पृष्ठ (Page) का स्पष्ट इमेज होना चाहिए एवं उसका पीडीएफ (PDF) फार्म पूर्णतः मूल्यांकन योग्य (Visible and Readable) होना चाहिए।
12. छात्रों के द्वारा यह निश्चित करें कि अंतिम उत्तर समाप्त हो गया है। अंतिम उत्तर समाप्ति पश्चात् शेष पृष्ठ को काटा जाना चाहिए।
13. दोपहर 03:00 बजे तक छात्र उत्तरपुस्तिका के स्केन कॉपी को दिए गए ईमेल / व्हाट्सअप में अपलोड करें एवं कॉलेज के द्वारा सायं 05:00 बजे तक विश्वविद्यालय को भेजें, उसके पश्चात् उत्तरपुस्तिका को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
14 परीक्षा के दौरान छात्रों को एक दूसरे या अन्य के साथ संपर्क करना निषेध है। यदि निगरानी करते समय ऐसी गतिविधि पायी गई तो उसे नकल प्रकरण (UFM) के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।
15. अलग-अलग दो छात्रों के उत्तरपुस्तिका में एकरूपता पाए जाने की स्थिति में दोनों छात्रों के ऊपर नकल प्रकरण (UFM) की कार्यवाही की जाएगी।
16. छात्रों को यह सलाह दी जाती है कि निरंतर महाविद्यालय / विश्वविद्यालय के वेबसाईट (www.csvtu.ac.in) का अवलोकन करते रहें। जहां पर व्हाट्सअप ग्रुप है उस विभाग के प्राध्यापक / विभागाध्यक्ष / प्राचार्य के सतत् संपर्क में रहे।
17 परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व छात्र अपनी उपस्थिति की सूचना अपने विभागाध्यक्ष / प्राचार्य को अनिवार्य रूप से दें।
18. प्रायोगिक परीक्षाओं की समय-सारिणी (Time Table) प्राचार्यों के द्वारा सभी विद्यार्थीयों को सैद्धांतिक परीक्षा के पश्चात् सूचित किया जाएगा। प्रायोगिक परीक्षा प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक ऑनलाईन आयोजित की जाएगी। परीक्षा समाप्ति पश्चात् उत्तरपुस्तिका का स्केन कर ईमेल / व्हाट्सअप इत्यादि के द्वारा संबंधित प्राचार्य को प्रेषित किया जाएगा।
19. निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत छात्रों द्वारा स्केन उत्तरपुस्तिका प्रेषित न करने की स्थिति में अनुपस्थित माना जाएगा।
20. प्रायोगिक परीक्षा हेतु मौखिक परीक्षा (Viva-Voce) ऑनलाइन / मोबाइल के द्वारा आंतरिक (Internal) एवं बाह्य (External) शिक्षकों द्वारा समय सीमा के अंतर्गत संपन्न की जाएगी।
21. मौखिक परीक्षा के दौरान छात्र को ऑनलाइन (कम्प्यूटर / लैपटॉप / मोबाईल) उपलब्ध होना आवश्यक है अन्यथा अनुपस्थित माना जाएगा।
(ब) परियोजना का जमा एवं प्रस्तुतीकरण (Project Submission & Presentation)
1. जहां पर यह लागू होता है छात्र के द्वारा परियोजना कार्य (Project work) संबंधित प्राध्यापक / विभागाध्यक्ष / प्राचार्य को सैद्धांतिक परीक्षा के पूर्व ईमेल / व्हाट्सअप के द्वारा जमा करना आवश्यक है एवं ऑनलाईन प्रस्तुतीकरण संपन्न करें।
जहां पर यह लागू होता है संबंधित प्राध्यापक विभागाध्यक्ष परियोजना कार्य (Project work)
जमा करने की अंतिम तिथि एवं प्रस्तुतीकरण की तिथि संस्थ स्तर पर छात्रों को सूचित करें।
3. उपरोक्त दिए गए तिथि में छात्र उपलब्ध रहें अन्यथा उनको अनुपस्थित माना जाएगा।