BIG BREAKING :- पंडित रविशंकर विश्वविद्याल की सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षाओं के लिए आदेश जारी ! Online Exam 2022
बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण उच्च शिक्षा विभाग ने छात्रों की सेमेस्टर परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित करने के निर्देश तो दे दिए हैं, लेकिन पांचवें और सातवें सेमेस्टर को लेकर माथापच्ची शुरू हो गई है। उच्च शिक्षा विभाग ने कुछ दिनों पूर्व आदेश जारी कर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को आगामी प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन अथवा ब्लैंडेड मोड में लेने निर्देश दिए थे।
■ जारी आदेश में पहले और तीसरे सेमेस्टर की ऑनलाइन लेने दिए थे निर्देश
इसमें पांचवें और सातवें सेमेस्टर का जिक्र नहीं था। स्नातकोत्तर स्तर के कई पाठ्यक्रम ऐसे हैं, जो तीन अथवा चार वर्षों के हैं। अर्थात इनमें 6 अथवा 8 सेमेस्टर होते हैं। ना केवल पं. रविशंकर शुक्ल विवि, बल्कि अन्य विश्वविद्यालयों में भी कई तीन-चार वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम का संचालन होता है।
सूत्रों के अनुसार, अन्य सेमेस्टर की तरह पांचवें और सातवें सेमेस्टर की परीक्षाएं भी ऑनलाइन मोड में ही होगी, लेकिन आदेश में जिक्र नहीं होने के कारण पेंच फंस गया है। इस संदर्भ में भी जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।
लगातार हो सकते हैं सभी विषयों का परीक्षा :-
रविवि द्वारा सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए समय सारिणी मौजूदा माह में घोषित की गई थी। ऑफलाइन परीक्षाओं के आधार पर शेड्यूल तय किया गया था। इसके चलते दो विषयों की परीक्षाओं के मध्य अंतराल रखा गया था। अब छात्रों को घर बैठे ही उत्तर लिखने हैं। इसलिए परीक्षाएं बगैर अंतराल के ली जा सकती हैं।
जल्द परीक्षाएं संपन्न होने पर अगले सेमेस्टर की पढ़ाई वक्त पर शुरू की जा सकेगी। इसलिए भी समय-सारिणी बदलने पर विचार किया जा रहा है। वर्तमान समय-सारिणी के अनुसार, तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 25 जनवरी से और पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 फरवरी से प्रारंभ होने वाली है।
सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षाओं के आवेदन 24 तक
सेमेस्टर परीक्षाओं के साथ ही रविवि ने वार्षिक परीक्षाओं के लिए भी आवेदन शुरू कर दिए हैं। सामान्य शुल्क के साथ छात्र 24 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। लेट फीस के साथ जनवरी अंत तक का समय दिया गया है। रविवि की वार्षिक परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में संभावित हैं। फिलहाल वार्षिक परीक्षाओं के मोड को लेकर • कोई फैसला नहीं लिया गया है।