सरगुजा युनिवर्सिटी ने सभी परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए जारी की आदेश Sarguja University Exam
सरगुजा युनिवर्सिटी ने सभी परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए जारी की आदेश
II/III वर्ष के रेगुलर परीक्षार्थी सत्र 2021-22 का परीक्षा फॉर्म कैसे भरे (PDF)
1. सर्प्रथम परीक्षार्थी मे जाकर सत्र 2020-21 मे प्राप्त user id एवं password से लॉग इन करेगे
2. यदि परीक्षार्थी अपना user id या पासवर्ड भूल चुके है वह student लॉग इन मे Forgot Password / Re Send User Id and Password लिंक से रजिस्टर्ड मोबाइल न. पर फिर से प्राप्त कर सकते है
3. student लॉग इन पेज पर user id एवं password फिल करे.
5. इसके बाद select subject आप्शन से विषय का चयन करें ।
25-01-2022
subject पर क्लिक करें
नोट: (अ) BA/BSC में प्रथम वर्ष में जो विषय लिए है उन्हें ॥ वर्ष और जो विषय | वर्ष में लिए है उन्हें || year मे लेना अनिवार्य है, यदि पर्यावरण विषय को पूर्व में ले चुके है तो उसका चयन ना करे | (ब) BA/BSC के विषय 2020-21 में चयन किये गये विषय के अनुसार अपने आप स्क्रीन पर दिखाई देंगे यदि पूर्व में कोई विषय लिया गया था और अब उस कॉलेज में वह विषय नहीं दिखाई दे रहा है तो कॉलेज से संपर्क करे और फॉर्म submitt ना करे |
+
Leave a Reply