BIG BREAKING :- अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ने सभी परीक्षाओं के लिए जारी की आवश्यक सूचना : Online Exam Bilaspur University

BIG BREAKING :- अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर ने सभी परीक्षाओं के लिए जारी की आवश्यक सूचना : Online Exam Bilaspur University

आवश्यक सूचना: (मुख्य / सेमेस्टर परीक्षा हेतु परीक्षा फार्म भराये जाने संबंधी) – परीक्षा फॉर्म भरने हेतु आवश्यक निर्देश: सत्र 2021-22 में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर की समस्त मुख्य / सेमेस्टर परीक्षा- 2022 हेतु आनलाईन नामांकन एवं परीक्षा आवेदन (Enrollment & Exam Form) भराया जाना है।आनलाईन नामांकन परीक्षा फार्म भरने हेतु निम्नांकित प्रक्रिया पूर्ण करें

स्नातक प्रथम / द्वितीय/तृतीय (स्वाध्यायी) एवं स्नातकोत्तर पूर्व/अंतिम (स्वाध्यायी) छात्र जिनका नामांकन नहीं हुआ है। विश्वविद्यालय के परीक्षा में प्रथम बार सम्मिलित होने वाले छात्रों हेतु)

1. सर्व प्रथम गुगल पर टाईप करें ओपन हुये पेज पर Registration > Private and Other University पर Click करें। इसके बाद Enrollment Form पर सीधे Skip पर Click करें। (नये छात्रों के लिये ओल्ड यूजर आई.डी. एवं डेट आफ बर्थ की आवश्यकता नहीं है) Student

2. Skip पर Click करने के पश्चात् दर्शित निर्देश को अवलोकन करने पश्चात् Student Enrollment

Form को ध्यान पूर्वक भरें। इसके बाद दर्ज किये गये मोबाईल नम्बर पर प्राप्त ओटीपी से वेरीफाई

कर रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर User ID (Username) एवं Password प्राप्त होगा। इसके पश्चात्

पुन: पर विजिट कर दर्शित पेज के HOME पर कर्सर रखेंbजिसके बाद Student Login पर Click करें।

3. रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर प्राप्त User ID (Username) एवं Password से Login करें। Login होने के पश्चात् Personal Detail एवं Education Detail भर कर फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने के पश्चात् नामांकन फार्म का प्रिंट निकाल कर संबंधित महाविद्यालय से वेरीफाई करायें।

4. संबंधित महाविद्यालय से वेरीफाई कराने के पश्चात् पुनः Student Login करने के बाद Select Subject ऑप्शन से विषय का चयन कर सेव करें। तत्पश्चात् Apply for Examination पर Click कर परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया पूर्ण कर परीक्षा शुल्क का भुगतान करें। 5. उक्त प्रक्रिया पूर्ण करने पश्चात् Print Application / Fees Reciept ऑप्शन के माध्यम से फार्म का प्रिंट निकाल कर समस्त वांछित / आवश्यक दस्तावेजों सहित संबंधित महाविद्यालय में जमा करें।

विश्वविद्यालय के पूर्व से नामांकित नियमित / स्वाध्यायी / भूतपूर्व / पूरक छात्र-छात्राएं तथा विश्वविद्यालय में पूर्व से अध्ययन कर गैप कर चुके छात्र-छात्राएं (जिनको पूर्व से User ID एवं Password प्राप्त है)

1. रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर प्राप्त User ID (Username) एवं Password से Login करें Login होने के पश्चात् Add / Remove New Examination / Select Subject / Apply for Examination से परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया पूर्ण कर परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।

2. उक्त प्रक्रिया पूर्ण करने पश्चात् Print Application/Fees Reciept ऑप्शन के माध्यम से फार्म का प्रिंट निकाल कर समस्त वांछित / आवश्यक दस्तावेजों सहित संबंधित महाविद्यालय में जमा करें।

विश्वविद्यालय में पूर्व से अध्ययन कर गैप कर चुके छात्र छात्राएं (जिनको पूर्व से User ID एवं Password प्राप्त नहीं है)

1. सर्व प्रथम गुगल पर टाईप करें ओपन हुये पेज पर Registration Exam > GAP पर Click करें। GAP EXAMINATION FORM को ध्यान पूर्वक भरें। इसके बाद दर्ज किये गये मोबाईल नम्बर पर प्राप्त ओटीपी से वेरीफाई कर रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर User ID (Username) एवं Password प्राप्त होगा। इसके पश्चात् पुनः पर विजिट कर दर्शित पेज के HOME पर कर्सर रखें जिसके बाद Student Login पर Click करें।

2. रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर प्राप्त User ID (Username) एवं Password से Login करें Login होने के पश्चात् Personal Detail एवं Education Detail भर कर फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने के पश्चात् फार्म का प्रिंट निकाल कर संबंधित महाविद्यालय से वेरीफाई करायें। 3. संबंधित महाविद्यालय से वेरीफाई कराने के पश्चात् पुनः Student Login करने के बाद Select Subject ऑप्शन से विषय का चयन कर सेव करें। तत्पश्चात् Apply for Examination पर Click कर परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया पूर्ण कर परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।

4. उक्त प्रक्रिया पूर्ण करने पश्चात् Print Application Fees Reciept ऑप्शन के माध्यम से फार्म का प्रिंट निकाल कर समस्त वांछित / आवश्यक दस्तावेजों सहित संबंधित महाविद्यालय में जमा करें।

नामांकन / परीक्षा शुल्क का भुगतान करते समय यदि छात्र / छात्राओं के खाते से पैसे कट जाता है और शुल्क का रसीद प्रिंट करने का ऑप्शन नहीं (Fees Pending) आने पर Try Settlement पर Click करें यदि आपके खाते से पैसे कटे होंगे तो Payment Successful show करेगा और शुल्क का रसीद प्रिंट हो जायेगा। यदि Payment Successful show नहीं करेगा तो तुरंत दोबारा Payment न करें कम से कम एक दिन (24 घंटे) इंतजार करें। खाते से पैसे नहीं कटे होंगे तो Payment Failed Please Contact your Bank show करेगा।

किसी भी प्रकार की समस्या / कठिनाई होने पर विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग से निम्न नम्बरो पर संकाय प्रभारियों से व्हाट्सअप पर संपर्क कर समस्या का समाधान कराया जा सकता है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *