BIG BREAKING :- अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय ने मुख्य व सेमेस्टर Online परीक्षाओं के लिए जारी की आदेश : बिलासपुर यूनिवर्सिटी

BIG BREAKING :- अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय ने मुख्य व सेमेस्टर Online परीक्षाओं के लिए जारी की आदेश ! बिलासपुर यूनिवर्सिटी

आवश्यक सूचना: (मुख्य / सेमेस्टर परीक्षा हेतु परीक्षा फार्म भराये जाने संबंधी)

सत्र 2021-22 में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर की समस्त मुख्य / सेमेस्टर परीक्षा- 2022 हेतु निम्नानुसार आनलाईन नामांकन एवं परीक्षा आवेदन (Enrollment & Exam Form) भराया जाना है। साथ ही शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ (छ.ग.) के स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं हेतु भी इस विश्वविद्यालय से परीक्षा फार्म भराया जाना है। इस हेतु दिनांक 13.12.2021 से परीक्षा फार्म भराये जाने की संभावित /प्रस्तावित तिथि जारी की जाती है।

नोट परीक्षा में प्रथम बार सम्मिलित हो रहे स्नातक प्रथम नियमित एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों, जिनका नामांकन प्रक्रिया पूर्ण हो चुका है, ऐसे छात्र-छात्राएं सीधे परीक्षा फार्म भरेंगे।

विश्वविद्यालय के परीक्षा में प्रथम बार सम्मिलित हो रहे स्नातक प्रथम स्वाध्यायी छात्र-छात्राएं परीक्षा आवेदन फार्म एवं नामांकन फार्म साथ-साथ भरेंगे। (पूर्व से नामांकित स्वाध्यायी छात्रों को केवल परीक्षा फार्म भरना है।)

स्नातक स्तर भाग – दो / तीन नियमित / स्वाध्यायी/ भूतपूर्व / पूरक छात्र-छात्राएं तथा स्नातकोत्तर
पूर्व/ अंतिम स्वाध्यायी (वार्षिक परीक्षा) के छात्र-छात्राएं जो पूर्व से नामांकित है, उनका केवलपरीक्षा फार्म भराया जायेगा तथा विश्वविद्यालय की परीक्षा में प्रथम बार सम्मिलित होने वाले
छात्र-छात्राएं नामांकन एवं परीक्षा फार्म दोनों भरेंगे।

पी.जी. सेमेस्टर / विधि के विषम सेमेस्टर (नियमित / एटीकेटी / भूतपूर्व) के छात्र-छात्राएं जो पूर्व से नामांकन कर चुके हैं, उनका केवल परीक्षा फार्म भराया जायेगा। प्रथम सेमेस्टर के छात्र (जो अन्य विश्वविद्यालय संस्था से इस विश्वविद्यालय के परीक्षा में सम्मिलित हो रहें हैं जिनका नामांकन नहीं हुआ है, वे नामांकन प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात् ही परीक्षा फार्म भरेंगे।

विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग (यू.टी.डी.) के विषम सेमेस्टर (नियमित / एटीकेटी / भूतपूर्व) के छात्र-छात्राएं जो पूर्व से नामांकन कर चुके हैं, उनका केवल परीक्षा फार्म भराया जायेगा। प्रथम सेमेस्टर के छात्र (जो अन्य विश्वविद्यालय / संस्था से इस विश्वविद्यालय के परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं जिनका नामांकन नहीं हुआ है, वे नामांकन प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात् ही परीक्षा फार्म भरेंगे ।

अन्य विश्वविद्यालय / आटोनॉमस महाविद्यालय से उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं अगर इस विश्वविद्यालयसे अध्ययन करना चाह रहे हैं तो ऐसे छात्रों को भी नामांकन फार्म एवं परीक्षा फार्म भरना अनिवार्य होगा।

उक्त कक्षाओं के परीक्षा फार्म भरने हेतु संबंधित छात्र छात्राएं पूर्व से तैयारी कर लेवें तथा यह स्मरण रखेंगे कि परीक्षा फार्म भरने हेतु निर्धारित किये गये तिथि तक ही परीक्षा फार्म भरेंगे। निर्धारित तिथि के पश्चात् तिथि में वृद्धि किया जाना संभव नहीं होगा। परिस्थिति वश यदि तिथि में वृद्धि की जाती है तो निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त रू. 200 विलंब शुल्क देय होगा, जिसकी अधिकतम् समयावधि एक सप्ताह की होगी। अतः छात्रों को विशेष रूप से अवगत कराया जाता है कि विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि तक परीक्षा फार्म भरा जाना सुनिश्चित करें।

परीक्षा फार्म भरते समय छात्र छात्राएं विशेष सावधानी पूर्वक परीक्षा फार्म भरेंगे, जिसमें किसी प्रकार की त्रुटि न हो। परीक्षा फार्म भरने हेतु विस्तृत विवरण (स्टेप बाई स्टेप) संलग्न किया जा रहा जिसका अवलोकन करने के पश्चात् ही छात्र छात्राएं परीक्षा फार्म भरेंगे, इसके बावजूद भी यदि फार्म भरते समय किसी प्रकार की त्रुटि छात्रों द्वारा किया जाता है तो विश्वविद्यालय में त्रुटि सुधार हेतु रू.100/- शुल्क देय होगा।

नोट:- उपरोक्त परीक्षाओं हेतु परीक्षा / नामांकन फार्म भराने संबंधी अधिसूचना एवं विस्तृत विवरण पृथक से जारी किया जायेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: