BIG BREAKING :- इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर ने जारी की आदेश : Raipur University

BIG BREAKING :- इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर ने जारी की बड़ी नोटिस

अवर सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, उच्च शिक्षा विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर आदेश क्रमांक एफ 17-04/2022/381 दिनांक 13-01-2022 में कोविड़-19 की महामारी के संक्रमण को देखते हुए राज्य शासन, प्रदेश के राजकीय / निजी विश्वविद्यालयों एवं शासकीय/ अशासकीय

महाविद्यालयों में शिक्षा सत्र 2021-22 में अध्यापन एवं अध्ययन तथा परीक्षाओं के संबंध में आदेश प्रसारित किये गये है। को संज्ञान में लेते हुये इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर द्वारा निम्नानुसार निर्णय उक्त लिये गये है

1. विश्वविद्यालय के अधीन संचालित समस्त पाठ्यक्रमों (स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पी-एच.डी.) में अध्ययनरत विद्यार्थियों की भौतिक उपस्थिति तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित करते हुए समस्त कक्षाओं का संचालन ऑनलाईन पद्धति से किया जाना सुनिश्चित किया जाये।

2. विश्वविद्यालय के विभिन्न संचालित पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की प्रथम वर्ष, प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर (सत्र 2021-22) की परीक्षाएँ ऑनलाईन/ ब्लैन्डेड मोड में आयोजित की जायेगी। इस संबंध में निदेशक शिक्षण कार्यालय द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये जायेंगे।

अतः इं.गां.कृ.वि. के अधीन संचालित समस्त शासकीय एवं निजी महाविद्यालय उपरोक्तानुसार शिक्षण कार्य किया जाना सुनिश्चित किया जावे कोरोना संक्रमण से बचाव को दृष्टिगत रखते हुये केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किये गये दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करेंगे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *