BIG BREAKING :- पं. रविशंकर विश्विद्यालय ने परीक्षा फॉर्म भरने अंतिम अवसर : नोटिस जारी 2022
पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय सत्र 2021-22 (दिसम्बर जनवरी) की सेमेस्टर परीक्षा के फॉर्म भरने से वंचित रह गए परीक्षार्थियों के लिए पुनः ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पोर्टल खोलने जा रही है. सेमेस्टर परीक्षा आवेदन करने से चूक गए परीक्षार्थी 20 जनवरी से 25 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन और परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं. रविवि ने स्पष्ट किया है कि यह अंतिम अवसर है, इसके बाद अवसर नहीं दिया जाएगा. उधर, वार्षिक परीक्षा के फॉर्म भी भरे जा रहे हैं.
सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने अंतिम अवसर 20 से 25 जनवरी तक भर सकते हैं फॉर्म
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 दिसम्बर तक बिना विलंब शुल्क के सेमेस्टर परीक्षाओं के फॉर्म भरे गए थे तथा 1 से 5 जनवरी तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन लिए गए थे. ऑफलाइन के हिसाब से सेमेस्टर परीक्षाओं की समय-सारिणी भी जारी हो गई थी. इसके अनुसर
25 जनवरी से थर्ड सेमेस्टर तथा 11 फरवरी से फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा तय थी. कोरोना संक्रमण बढ़ने से ऑनलाइन मोड में परीक्षा के निर्देश जारी किए गए हैं. ऑनलाइन परीक्षा के लिए समय सारिणी जारी करने से पहले विलंब शुल्क 100 रुपए के साथ सेमेस्टर परीक्षा के फॉर्म भरने का अवसर दिया जा रहा है. परीक्षा शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, एबीआई बैंक चालान या डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है.
वार्षिक परीक्षा आवेदन बिना लेट फीस 24 तक पं. रविशंकर शुक्ल
विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, शास्त्री, आचार्य की वार्षिक परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म 3 जनवरी से भरे जा रहे हैं. नियमित, अमहाविद्यालयीन, भूतपूर्व एवं पूरक के परीक्षार्थी 24 जनवरी तक बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.