⭕ बिलासपुर विश्वविद्यालय ने छात्र छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए जारी की आदेश 2022

बिलासपुर विश्वविद्यालय ने छात्र छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए जारी की आदेश 2022

विषय:- सत्र 2021-22 स्नातक कक्षाओं की आंतरिक एवं स्नातकोत्तर विषम सेमेस्टर की आंतरिक / प्रायोगिक परीक्षा के संबंध में। संदर्भ:- 1. विश्वविद्यालय का पत्र कं. / 3080 / परीक्षा- गोपनीय / 2021 बिलासपुर, दिनांक 06.12.2021. 2. विश्वविद्यालय का पत्र कं. / 3105 / परीक्षा- गोपनीय / 2021 बिलासपुर, दिनांक 15.12.2021. 3. विश्वविद्यालय का पत्र कं. / 24 / परीक्षा / 2022 बिलासपुर, दिनांक 13.01.2022.

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर (छ.ग.) एवं शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय, गढ़ उमरिया, उडीसा रोड, रायगढ़ (छ.ग.)

विषयान्तर्गत संदर्भित पत्र के द्वारा सत्र 2021-22 की स्नातक पाठ्यक्रमों की आंतरिक परीक्षा एवं स्नातकोत्तर विषम सेमेस्टर की आंतरिक / प्रायोगिक परीक्षाएं महाविद्यालयों में संपन्न कराये जाने के निर्देश दिये गये थे एवं दिनांक 13.01.2022 के पत्र में प्रदत्त निर्देशानुसार इसे तत्काल प्रभाव से स्थगित किया गया था। उक्त के संबंध में आंतरिक / प्रायोगिक परीक्षा संपन्न कराने हेतु आवश्यक तैयारी एवं व्यवस्था करते हुये परीक्षार्थियों को पुनः अनिवार्यतः सूचित किया जायें कि उक्त परीक्षा ऑनलाईन / ब्लैण्डेड मोड में दिनांक 21.01.2022 से 27.01.2022 तक आयोजित कराकर संपन्न करायी जाये।

आंतरिक / प्रायोगिक परीक्षाओं के अंक विश्वविद्यालय के पोर्टल में दर्ज करते हुए उसकी हॉर्डकापी में आंतरिक परीक्षक द्वारा पर्ण / प्रतिपर्ण को विधिवत हस्ताक्षरित कर प्राचार्य का प्रतिहस्ताक्षर करते हुये सील बंद लिफाफे में पंजीकृत डॉक / स्पीड पोस्ट / विशेष वाहक के हस्ते विश्वविद्यालय गोपनीय विभाग के संबंधित संकाय / कक्ष में अनिवार्यतः जमा किया जाना सुनिश्चित किया जायें स्नातक कक्षाओं की आंतरिक परीक्षा एवं स्नातकोत्तर विषम सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षाओं के अंकों की ऑनलाईन प्रविष्टि के लिये पोर्टल दिनांक 21.01.2022 से 05.02.2022 तक खुला रहेगा। टीप:- स्नातकोत्तर विषम सेमेस्टर की आंतरिक / प्रायोगिक परीक्षा हेतु पूर्व में विश्वविद्यालय द्वारा आंतरिक / बाह्य परीक्षक के रूप में जिन्हें नियुक्त किया गया था, उन्हीं आंतरिक / बाह्य परीक्षकों से परीक्षाएं संपन्न करायी जाये।

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर (छ.ग.) 2022

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *