BIG BREAKING :- अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय ने Online नामांकन व परीक्षा आवेदन के लिए जारी की आदेश

BIG BREAKING :- अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय ने Online नामांकन व परीक्षा आवेदन के लिए जारी की आदेश

विश्वविद्यालय से जारी अधिसूचना क्रमांक 4388 / परीक्षा – गोपनीय/ 2021 दिनांक 09.12.2021 एवं 4409 / परीक्षा – गोपनीय / 2021 दिनांक 23.12.2021 तथा 07 / परीक्षा – गोपनीय / 2022 दिनांक 03.01.2022 के माध्यम से सत्र 2021-22 में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर की समस्त मुख्य / सेमेस्टर परीक्षा- 2022 हेतु आनलाईन नामांकन एवं परीक्षा आवेदन (Enrollment & Exam Form) भराया गया है।

साथ ही शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ (छ.ग.) के स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं हेतु भी इसी विश्वविद्यालय से आनलाईन नामांकन एवं परीक्षा आवेदन (Enrollment & Exam Form) भराया गया है। कोविड-19 एवं अन्य • विशेष परिस्थितियों के कारण कई छात्र-छात्राओं द्वारा परीक्षा फार्म नहीं भर पाने के कारण विश्वविद्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया गया है, छात्रहित को ध्यान में रखते हुये केवल मुख्य परीक्षा हेतु फार्म भरने की तिथि में अंतिम बार निम्नानुसार वृद्धि किया जाता है:

आनलाईन नामांकन / परीक्षा आवेदन की प्रारंभिक एवं अंतिम तिथि 21/01/2022 से ( विलंब शुल्क रू. 200/- के साथ) 31/01/2022 तक ऑनलाइन नामांकन फॉर्म भरा जा सकता है ।

नोट:

01 छात्र छात्राओं एवं महाविद्यालय को विशेष रूप से अवगत कराया जाता है कि परीक्षा पूर्व परीक्षा संबंधी बहुत से प्रक्रियाएं पूर्ण करना होता है। अतः उक्त तिथि के पश्चात् परीक्षा फार्म भरने की तिथि में वृद्धि किया जाना संभव नहीं होगा।

02 अन्य नियम / शर्तें एवं दिशा-निर्देश यथावत रहेगा। तथा महाविद्यालय द्वारा उक्त तिथि में प्राप्त / जमा परीक्षा आवेदन
की हार्डकॉपी विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग में जमा करने हेतु पृथक तिथि जारी किया जायेगा।

03. सेमेस्टर कक्षाओं में परीक्षा / नामांकन भरने से वंचित छात्र छात्राओं का परीक्षा / नामांकन फार्म विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग से भराया जायेगा। अतः सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं जिन्हें परीक्षा / नामांकन फार्म भरना है वे उक्त दिनांक तक विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग में समस्त दस्तावेज सहित उपस्थिति होंगे। साथ ही शुल्क भुगतान हेतु एटीएम अथवा अन्य विकल्प साथ लावें ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *