BIG BREAKING :- पं. रविशंकर विश्वविद्यालय की Online परीक्षाओं की मूल्यांकन इस तरह होगा

BIG BREAKING :- पं. रविशंकर विश्वविद्यालय की Online परीक्षाओं की मूल्यांकन इस तरह होगा

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय कार्यपरिषद ने सेमेस्टर की ऑनलाइन या ब्लैन्डेड मोड में परीक्षा कराए जाने पर मुहर लगाने के साथ ही मूल्यांकन की विधि भी तय कर दी है. मूल्यांकन सीबीएसई के पैटर्न पर होगा. प्रत्येक प्रश्न- पत्रवार अंक की गणना गत वर्ष या वर्षों के कुल प्राप्तांक के

औसत का 50 प्रतिशत भार तथा वर्तमान घर बैठे परीक्षा के प्रश्न-पत्र के प्राप्तांक का 50 प्रतिशत भार देकर की जाएगी. यानी पूर्व वर्ष के परिणाम

की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. घर बैठे परीक्षा में भी विद्यार्थियों की वास्तविक दक्षता का आकलन हो सके शेष पेज 7 पर

इस तरह से की जाएगी अंकों की गणना

विवि के अनुसार तृतीय सेमेस्टर के किसी प्रश्न-पत्र के मूल्यांकन में वर्तमान प्रश्न-पत्र के प्राप्तांक के 50 प्रतिशत भार तथा प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर में उसी प्रश्न-पत्र में मिले पूर्णांक का 50 प्रतिशत भार लिया जाएगा. द्वितीय सेमेस्टर में प्रथम सेमेस्टर के प्रश्न-पत्र के प्राप्तांक का 50 प्रतिशत एवं वर्तमान प्रश्न-पत्र के 50 प्रतिशत का भार लिया जाएगा. वहीं, पंचम सेमेस्टर के किसी प्रश्न-पत्र के मूल्यांकन में पूर्व के चार सेमेस्टर के कुल प्राप्तांक का 50 प्रतिशत भार तथा वर्तमान का 50 प्रतिशत भार लिया जाएगा.

रविवि की ऑनलाइन परीक्षा

वर्तमान परीक्षा के प्रश्न-पत्र के प्राप्तांक का 50% भार, पूर्व का 50%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: