BIG BREAKING : बिलासपुर यूनिवर्सिटी ने Online परीक्षा की समय सारणी में की संशोधित
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर की स्नातकोत्तर प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के नियमित / एटीकेटी / भूतपूर्व परीक्षार्थियों की स्नातकोत्तर सेमेस्टर परीक्षा दिसम्बर 2021 परीक्षा की समय-सारणी अधिसूचना क्रमांक / 47 / परीक्षा- गोपनीय / 2021 दिनाँक 25.01.2021 में संशोधित करते हुए विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.bilaspuruniversity.ac.in पर निम्नानुसार REVISED TIME TABLE जारी की जा रही है।
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर से संबद्ध स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम संचालित समस्त महाविद्यालयों एवं परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता कि समय-सारणी का अवलोकन कर लेवें।”
संलग्नः- विस्तृत समय-सारणी ।
Download Time Table :- Click Here
Leave a Reply