BIG BREAKING :- पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने सभी छात्रों के लिए जारी की बड़ी आदेश
कोरोना संक्रमण की वजह से पिछली बार छात्रों ने घर से परीक्षा दी। नंबर ज्यादा मिले। थोक में पास भी हुए। अब इन्हीं छात्रों को रविवि से गोल्ड मैडल भी मिलेंगे। पिछली बार वार्षिक व सेमेस्टर परीक्षाओं में टॉप करने वाले छात्रों की रविवि से बन रही मेरिट लिस्ट आगामी दीक्षांत में टॉपर को गोल्ड मैडल दिए जाएंगे। वहीं दूसरी ओर दसवीं बारहवी सीजी बोर्ड में पास होने वाले छात्रों की मेरिट लिस्ट नहीं बनेगी। रविवि से कुछ कक्षाओं की मेरिट लिस्ट जारी हो चुकी है। संभावना है कि कुछ दिनों में अन्य कक्षाओं की लिस्ट भी जारी हो जाएगी। इसके लिए तैयारी की जा रही है। कोरोना संक्रमण की
पिछली बार रविवि की सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षाओं के पेपर छात्रों ने घर से लिखकर जमा किया। पेपर लिखने के लिए भी पर्याप्त समय दिया गया। कॉलेजों में ही मूल्यांकन भी हुआ। जिन कक्षाओं में पास होने वाले छात्रों की संख्या कम रहती थी उसमें भी थोक में छात्र पास हुए। यही नहीं छात्रों को नंबर भी ज्यादा मिले।
रविवि के नाम से 60 मेडल पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह जल्द आयोजित किए जाएंगे। विश्वविद्यालय से इसकी तैयारी की जा रही है। पिछले साल दीक्षांत के आयोजन की तैयारी की गई थी, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से कार्यक्रम नहीं हुआ। अब कॉलेज व विश्वविद्यालय खोलने के निर्देश जारी हो चुके हैं। इसे लेकर संभावना बनी है कि दीक्षांत समारोह जल्द आयोजित किए जाएंगे। दीक्षांत समारोह में करीब डेढ़ सौ गोल्ड मैडल बंटेंगे। इसमें से 60 मैडल रविवि के नाम से और 90 गोल्ड मैडल दानदाताओं के नाम से बांटे जाएंगे। इसके
इनकी मेरिट लिस्ट जारी
रविवि ने पिछले दिनों कई कक्षाओं की मेरिट लिस्ट जारी की। इसके तहत बीए. क्लासिक्स (प्राच्य संस्कृत), एमए, क्लासिक्स (प्राच्य संस्कृत), एलएलबी, बीए. एलएलबी, एमए. समाजशास्त्र, बीपीएड, एमए. एप्लाइड फिलोसफी एंड योगा, एलएलएम, एमएसडब्ल्यू. एमए. संस्कृत, एमए. रूरल डेवलपमेंट, एमए, होमसाइंस, एमपीएड. एम. फार्मेसी, बी.फार्मेसी, बीएड, बीए समेत