CGPSC Prelims Answer key 2022 || CGPSC , परीक्षा की आंसर-की जारी, ये है डाउनलोड करने का तरीका

1.<प्रारंभिक परीक्षा ( वस्तुनिष्ठ प्रकार)

<प्रारंभिक परीक्षा में 2:00 घंटे की अवधि के 2 अनिवार्य प्रश्न पत्र होंगे। दोनों प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ प्रकार< (Objective Type) के बहुविकल्पीय (Multipile Choice) के होंगे। प्रत्येक प्रश्न के उत्तर में <4 विकल्प (Four Choice) होंगे, जिनमें से सही उत्तर की पहचान करनी होगी। गलत उत्तर देने पर नकारात्मक अंक भी दिये जायेंगे।

<प्रथम प्रश्न-पत्र < सामान्य अध्ययन (प्रश्न 100 अंक 200, समय 2:00 घंटे) । प्रत्येक गलत उत्तर के लिए सही उत्तर हेतु निर्धारित अंक का 1/3 अंक काटे जायेंगे।

<द्वितीय प्रश्न-पत्र – योग्यता परीक्षा (प्रश्न 100, अंक 200, समय 2:00 घंटे ) ।
प्रत्येक गलत उत्तर के लिए सही उत्तर हेतु निर्धारित अंक का 1/3 अंक काटे जायेंगे।

<न्यूनतम अर्हता अंक < प्रत्येक प्रश्न-पत्र में अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक तथा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 23 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। द्वितीय प्रश्न पत्र-योग्यता परीक्षा, अर्हकारी प्रकृति की होगी। इस प्रश्न पत्र में अभिप्राप्त अंकों को मुख्य परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों के चयन के लिए प्रावीण्य सूची तैयार करते समय नहीं जोड़ा जायेगा। प्रथम प्रश्न पत्र – सामान्य अध्ययन की प्रावीण्य सूची के आधार पर खण्ड मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।

1.<भारतीय परिषद अधिनियम (1861) के सम्बन्ध में निम्न कथनों को पढ़कर सही विकल्प चुनें:

(i) इस अधिनियम के फलस्वरूप गवर्नर जनरल की कार्यपालिका परिषद् में कुल सदस्यों की संख्या 7 हो गई

(ii) विधि निर्माण के लिए अतिरिक्त सदस्यों की संख्या कम से कम 6 और अधिक से अधिक12 कर दी गई

(iii) प्रांतीय और केन्द्रीय विषयों में किसी तरह का भेदभाव नहीं रखा गया

उपरोक्त में से कौन-सा/ कौन-से कथन सही है/हैं?

(A) (i), (ii) (ii)

(B) (i)(iii)

(C) (i) और (ii)

(D) केवल (/)

Answer :- ( B )

2.<भारतीय परिषद अधिनियम, 1892 के सम्बन्ध में निम्न कथनों को पढ़कर सही विकल्प चुनें:

(i) इसे 20 जून 1892 को लागू किया गया


(ii) कुल 24 सदस्यों में से गैर-सरकारी सदस्यों की संख्या 5 श्री

(iii) सदस्यों को पूरक प्रश्न पूछने का अधिकार दिया गया

उपरोक्त में से कौन-सा/ कौन-से कथन सही है/हैं?

(A) (i), (ii) a (1)

(B) (i) or (ii)

(C) (i) or (iii)

(D) केवल (ii)

Answer :- ( A )

3.<दिए गए युगों के सही कालक्रमबद्ध को चुनें जो सबसे पुराना है, वह सबसे पहले आएगा:

(A) होलोसिन> प्लास्टोसिन >प्लायोसिमायोसिन >इयोसिन

(B) समायोसिन >प्लायोसिन> प्लास्टोसिन >होलोसिन

(C) इयोसिनमायोसिन> प्लास्टोसिन> प्लायोसिन >होलोमिन

(D) होलोसिन >प्लायोसिन> प्लास्टोसिनमायोसिन > इयोसिन

4.<निम्नलिखित हिमनदी को उनकी लम्बाई के क्रम में

(A) बिफो > हिस्सर >सोनापानी > बाग > दूंग

(B) हिस्पर> डांग> बिआफो> सोनापानी

(C) हिस्मर> बिआफो > गोनापानी >बारा >गिरी

(D) बिआफो > हिम्पर> बारा> शिगरी> सोनापानी >दोग ग

Answer :- ( C )

5.<किसी ध्वनि तरंग को आवृत्ति 4 kHz और उसको तरंगदैर्ध्य 35 सेमी. है< तो वह 3 किमी दूरी तय करने में कितना समय लेगी?


(A) 21.4 सेकण्ड
(B) 2.14 सेकण्ड
(C) 12.4 सेकण्ड
(D) 1.24 सेकण्ड

Answer :- ( B )

6.<निम्न में से किस राज्य से लोकसभा की सबसे ज्यादा सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) ओडिशा
(C) झारखण्ड
(D) मध्य प्रदेश

Answer :- ( C )

7.<निम्न में से कौन-सी समिति लोकसभा के अधीन नहीं आती है?

(A) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सम्बन्धी समिति
(B) शहरी विकास सम्बन्धी समिति
(C) श्रम सम्बन्धी समिति
(D) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सम्बन्धी समिति

Answer <:- ( D )


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *