BIG BREAKING:- 10वीं – 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च, से 24 और 25 फरवरी को किया जाएगा प्रश्न पत्रों का वितरण
जिले में 2 मार्च से होने वाले 10 वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है< इस बोर्ड परीक्षा के लिए आज प्रश्न पत्रों के वितरण के लिए पुस्तिका का वितरण किया विकासखंडवार जाएगा। समय निर्धारित वहीं, 24 और 25 फरवरी 14 व 15 फरवरी से उत्तर से प्रश्न पत्र का भी वितरण किया जाएगा। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 14 फरवरी को डोंडी ब्लाक के लिए सुबह 11 बजे से 1 बजे, गुंडरदेही ब्लाक के लिए दोपहर 1बजे से 3 बजे, डोंडी लोहारा ब्लाक के लिए दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक उत्तर पुस्तिका का वितरण किया जाएगा।
इसी तरह 15 फरवरी को गुरुर ब्लाक के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे व बालोद ब्लाक के लिए दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उत्तर पुस्तिका का वितरण किया जाएगा< वहीं, प्रश्न पत्रों का वितरण 24 फरवरी को तीन ब्लॉक मुख्यालय को वितरण किया जाएगा जिसमें डौण्डी, गुण्डरदेही लोहारा ब्लॉक शामिल है, 25 फरवरी को बालोद और गुरूर ब्लॉक को वितरण किया जाएगा। जिसके बाद इस प्रश्न पत्रें को नजदीक थानों में सुरक्षित रखा जाएगा।
10वीं में 12466 और 12वीं में 10622 परीक्षार्थी जानकारी के मुताबिक इस वर्ष कक्षा दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 23088 परीक्षार्थी जिला शिक्षा विभाग से मिली परीक्षा में बैठेंगे< इनमें से जहां कक्षा दसवीं में 12466 विद्यार्थी परीक्षा देंगे, वहीं बारहवीं में 10622 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
24 और 25 फरवरी को किया जाएगा प्रश्न पत्रों का वितरण
जिले में बनाए गए 211 परीक्षा केंद्र
जिले में 2 मार्च से शुरू हो रहे 10 वीं व 12 वीं बोर्ड परीक्षा के लिए जिला शिक्षा विभाग ने जिले में 211 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। इनमें 173 शासकीय और 38 अशासकीय स्कूल शामिल है< माध्यमिक शिक्षा मंडल ने टाइम टेबल भी जारी कर दिया है, जिसके कारण बोर्ड परीक्षा को देखते हुए विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं, क्योंकि अब बोर्ड परीक्षा को कुछ ही दिन शेष बचे हुए हैं। बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए एक ओर जहां कई स्कूलों में अब विद्यार्थियों को अतिरिक्त समय पढ़ाई करवाकर परीक्षा की तैयारी करवाई जा रही है, वहीं कुछ विद्यार्थी गाइड व कुंजी का भी सहारा ले रहे हैं।
Leave a Reply