BIG BREAKING :- पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं online समय सारणी हुई जारी ( कुलसचिव )

BIG BREAKING :- पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं online समय सारणी हुई जारी

(CBCS) च्वाइस बेस्ड पाठ्यक्रम की तृतीय सेमे0 (नियमित / भूतपूर्व / एटीकेटी) के लिए दिसंबर-जनवरी 2021-22 की परीक्षा की समय-सारणी

उपरोक्त संदर्भित अधिसूचना जिसमें सेमेस्टर परीक्षाओं की समय-सारणी प्रेषित की गई है, के अनुक्रम में सूचित करना है कि आपके अध्ययनशाला में च्वाइस बेस्ड पाठ्यक्रम में अध्ययनरत तृतीय सेमेस्टर (नियमित / भूतपूर्व / एटीकेटी) के परीक्षार्थियों हेतु दिनांक- 03/03/2022, दिन- गुरूवार, पूर्व निर्धारित समयानुसार < दोपहर 12.00 बजे से ऑनलाईन / ब्लैण्डेड मोड में अधिसूचना क्र. 218 / परीक्षा / 2022 रायपुर, दिनांक 21/01/2022 में जारी अधिसूचना अनुसार परीक्षाएँ संचालित होंगी।

अतएव उक्त तिथियों के अनुसार अपने अध्ययनशाला के संबंधित परीक्षार्थियों को इससे अवगत कराते हुये यथासमय परीक्षा में शामिल करावें।

Join in WhatsApp group:- Click Here

सरकारी नौकरी भर्ती की जानकारी :- Click Here

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *