CG Rojgar Vibhag जिला रोजगार एवं स्वरोजगार विभाग में 8वीं से 12वीं पास के लिए बंपर भर्ती

CG Rojgar Vibhag जिला रोजगार एवं स्वरोजगार विभाग में 8वीं से 12वीं पास के लिए बंपर भर्ती

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गरियाबंद द्वारा 18 फरवरी, शुक्रवार को प्रातः 11<00 बजे से दोपहर 03.00 बजे तक कार्यालय परिसर में निःशुल्क प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निजी प्रतिष्ठान- टॉप कैरियर सर्विसेस रायपुर द्वारा अधिसूचित एकाउंटेंट, सेल्स एक्जकेटिव, टेलीकालर (महिला) एवं सिक्युरिटी गार्ड के रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जायेगी।

निजी प्रतिष्ठानों में रोजगार के इच्छुक आवेदक अपना शैक्षणिक योग्यता अधिसूचित एकाउंटेंट हेतु टेली ईआरपी-9, सेल्स एक्जकेटिव हेतु स्नातक< टेलीकालर (महिला) हेतु स्नातक एवं सिक्युरिटी गार्ड हेतु शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास संबंधी अंकसूची तथा अपना दो पासपोर्ट साईज फोटो,

अन्य प्रमाण पत्र की मूलप्रति एवं छायाप्रति के साथ निर्धारित स्थान, तिथि एवं समय पर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गरियाबंद में उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प का लाभ सकते है। प्लेसमेंट के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय के दूरभाष नम्बर 07706<241269 तथा 8963970727 में संपर्क किया जा सकता है।

Join in WhatsApp Group :- Click Here

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *