BIG BREAKING: बिलासपुर विश्वविद्यालय ने छात्र-छात्राओं की Online Exam के लिए जारी की आदेश
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) ATAL BIHARI VAJPAYEE VISHWAVIDYALAYA, BILASPUR (CHHATTISGARH)
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के समस्त विधि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को अवगत कराया जाता है कि विधि संकाय स्नातक प्रथम / तृतीय / पंचम / सप्तम < नवम सेमेस्टर एवं विधि संकाय स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर परीक्षा जनवरी फरवरी 2022 का आयोजन माह मार्च- प्रथम सप्ताह से आनलाईन / ब्लैंडेड मोड़ पर कराया जाना प्रस्तावित है। संबंधित छात्र / छात्राओं तथा समस्त विधि महाविद्यालयों को सूचनार्थ
नोट: 01. एम. एड. प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा का आयोजन भी माह मार्च- प्रथम सप्ताह से आनलाईन / ब्लैंडेड मोड पर कराया जाना प्रस्तावित है। 02. उक्त परीक्षा हेतु समय<सारणी पृथक से जारी किया जायेगा। छात्र छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाईट का सतत् अवलोकन करते रहे।
Join in WhatsApp Group: Click Here 👈
Leave a Reply