BIG BREAKING:- अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी की वार्षिक परीक्षा Online – कुलपति
लॉ के स्टूडेंट्स की ऑफलाइन परीक्षा का विरोध करते हुए एनएसयूआई ने बुधवार दोपहर को अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी का घेराव कर जमकर नारेबाजी भी की. बाद में विवि ने ऑनलाइन परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया. इससे पूर्व छात्रों ने कुलपति को ज्ञापन सौंपकर ऑनलाइन परीक्षाएं लेने की मांग की, यूनिवर्सिटी के कुलपति आचार्य < एडीएन वाजपेयी ने दूसरे विश्वविद्यालयों परीक्षाएँ ऑनलाइन लेने का निर्णय लिया
छात्र हित में निर्णय लेते हुए परीक्षाएँ ऑनलाइन लेने का निर्णय लिया. •एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष तनमीत छाबड़ा ने कहा कि प्रदेश के दूसरे यूनिवर्सिटी रविशंकर और< नंदकुमार पटेल यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन परीक्षाएं लेने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है, ऐसे में यहां भी ऑनलाइन परीक्षाएं मार्च में कराई जाएगी. ऑफलाइन परीक्षा की तैयारी यूनिवर्सिटी कर रहा है,
जिसके कारण छात्रों का सेमेस्टर पिछड़ गया है. इस दौरान प्रदेश सचिवलक्की मिश्रा, प्रदेश सचिव अभिलाष रजक एवं युवा नेता जितेंद्र सिंह, जिला सचिव अमितेष शुक्ला, बिल्हा विधानसभा अध्यक्ष विकास तिवारी, नाजिम हुसैन, सिद्धांत बत्रा, विवेक साहू, कामरान मेमन< ऋषि पटले, शुभम सोनी, रोस्टिन मसीह, हनी मगर, प्रशांत पाण्डेय, रिशिता शर्मा, वेदांश, सामंजस्य, पंकज, आदर्श, मिहिर, महेंद्र, अवनीश, मानसी, उमा सहित छात्र-छात्राएं शामिल थे.
Leave a Reply