BIG BREAKING : CG 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट इस तरह तैयार किया जाएगा
दसवीं-बारहवीं सीजी बोर्ड के रिजल्ट में असाइनमेंट के नंबर नहीं जुड़ेंगे। प्रैक्टिकल व लिखित परीक्षा के नंबरों के आधार पर तय होगा छात्र फेल हैं या पास। इसके अनुसार रिजल्ट तैयार किए जाएंगे। पिछली बार दसवीं बारहवीं में असाइनमेंट का फार्मूला लागू किया गया था।
तब इसमें मिले नंबरों को भी जोड़ा जाना था। लेकिन इस बार असाइनमेंट में मिले नंबरों का उपयोग नहीं होगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) अफसरों का कहना है कि असाइनमेंट के नंबर नहीं जोड़े जाएंगे। इस संबंध में इस बार कोई निर्णय नहीं हुआ है।
कोरोना संक्रमण की वजह से 2020 में स्कूल बंद में थे। इस वजह से दसवीं-बारहवीं के कोर्स में 30 से 40 फीसदी की कटौती की गई। तब असाइनमेंट का फार्मूला लागू किया गया। इसके तहत माशिमं से पांच छह असाइनमेंट जारी हुए। छात्रों ने इसे पूरा किया। माशिमं ने तय किया कि प्रैक्टिकल लिखित परीक्षा की तरह असाइनमेंट के नंबर भी जोड़कर रिजल्ट जारी किए जाएंगे। इसके लिए कुछ फार्मूले भी तय किए गए। लेकिन पिछली बार दसवीं की परीक्षा नहीं हुई।
Join in WhatsApp Group:- Click Here 👈