BIG BREAKING: हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग ने वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा के लिए जारी की आदेश
विषयान्तर्गत सत्र 2021-22 की स्नातक / स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के प्रायोगिक विषयों की प्रायोगिक परिक्षार्थियों के अंक प्रेषण हेतु निर्धारित परीक्षाएं दिनांक 25-02-2022 से 15-03<2022 तक ऑफलाइन माध्यम से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए छोटे-छोटे समूहों में उसी दिवस में संपन्न किया जाना है। प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले प्रारुप विश्वविद्यालय के पोर्टल में ऑनलाइन दिनांक 25-02-2022 से उपलब्ध होगें
जिसे पोर्टल में लॉगिन कर डाउनलोड कर प्रिंटआउट प्राप्त कर लेवें महाविद्यालय द्वारा< निर्धारित प्रारूप में प्रायोगिक परीक्षा के अंक दर्ज कर बाह्य परीक्षक<आंतरिक परीक्षक यथास्थान हस्ताक्षरित करें तथा अंक पोर्टल में ऑनलाइन दर्ज करें। तत्पश्चात Submit कर Lock करें <Lock होने के पश्चात् प्रायोगिक अंक में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा। प्रायोगिक परीक्षा संपन्न होने की तिथि में ऑनलाइन अंक दर्ज किया जाना अनिवार्य हैं।
बाहय परीक्षकों द्वारा जिस पत्रक में ऑफलाइन अंक पेन से दर्ज किये जायेंगे, उसे पर्ण< (Foil) एवं गेर्टल में ऑनलाइन अंक दर्ज करने के पश्चात किये गये प्रिंट आउट को प्रतिपर्ण (Counter Foil) माना जायेगा।
उपरोक्तानुसार ऑनलाइन अंक दर्ज करने के पश्चात प्रिंट <आउट प्राप्त कर लेंवे एवं बाह्य परीक्षक, आंतरिक परीक्षक के हस्ताक्षरोपरांत सील बंद लिफाफे (Foil< Counter Foil) विश्वविद्यालय गोपनीय विभाग में दिनांक 21-03-2022 तक अनिवार्यतः जमा करेंगे। प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथि एवं समय की जानकारी आदि के संबंध में परीक्षार्थियों को अनिवार्यतः सूचित करें ताकि सभी परीक्षार्थी प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित हो सकें।
Join in WhatsApp Group: Click Here 👈
विषय:- आंतरिक मूल्यांकन (10%) के अंक ऑनलाइन करने के संबंध में।
विषयान्तर्गत सत्र 2021-22 में स्नातक पाठ्यक्रमों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में अध्ययनरत नियमित छात्र-छात्राओं के आंतरिक मूल्यांकन < परीक्षा के अंक विश्वविद्यालय के पोर्टल में दिनांक 25-02-2022 से 15-03-2022 तक ऑनलाइन दर्ज किया जाना है। नियमित परीक्षार्थियों के विषय अनुसार सूची तथा आंतरिक मूल्यांकन / परीक्षा के अंक भरने हेतु निर्धारित प्रारूप विश्वविद्यालय के पोर्टल में लॉगिन कर डाउनलोड कर प्रिंटआउट प्राप्त कर लेवें।
डाउनलोड किये गये पर्ण (Foil) के प्रारूप में महाविद्यालय के संबंधित विषय के आंतरिक परीक्षक द्वारा परीक्षार्थियों के आंतरिक मूल्यांकन < परीक्षा के अंक भरे जाने के उपरांत विश्वविद्यालय के पोर्टल में दिनांक 15-03-2022 तक अंक ऑनलाइन दर्ज किया जाना अनिवार्य है। आंतरिक परीक्षकों द्वारा जिस शीट में ऑफलाइन अंक पेन से भरे जायेंगे, उसे पर्ण माना जायेगा एवं पोर्टल में अंक ऑनलाइन दर्ज करने के पश्चात् किये गये प्रिंट / हार्डकापी को प्रतिपर्ण माना जायेगा।
आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा के अंक ऑनलाइन दर्ज किये बिना पर्ण / प्रतिपर्ण स्वीकार नहीं किया जावेगा। पोर्टल में अंक ऑनलाइन दर्ज करने के पश्चात् पर्ण <प्रतिपर्ण को विधिवत आंतरिक परीक्षक एवं प्राचार्य द्वारा हस्ताक्षरित कर सील बंद लिफाफे में विश्वविद्यालय गोपनीय विभाग में दिनांक 21-03-2022 तक अनिवार्यतः जमा किया जाना सुनिश्चित किया। जायें।
टीप:- आंतरिक मूल्यांकन के अंक विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किये गये ए-4 लिफाफे में ही जमा करना सुनिश्चित करें।