BIG BREAKING : पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय की सभी Regular के लिए Online परीक्षा आवेदन में वृद्धि
पं.र. शु. वि. वि. रायपुर के सम्बद्ध महाविद्यालयों एवं अध्ययनशालाओं के अंतर्गत आने वाले स्नातक एवं स्नातकोत्तर / डिप्लोमा <पी. जी. डिप्लोमा के समस्त संबंधित पाठ्यक्रम के परीक्षा के लिए ऑनलाईन द्वारा परीक्षा आवेदन भरने की तिथिl केवल नियमित परीक्षार्थियों हेतु पात्रतानुसार विश्वविद्यालय के वेबसाईट www.prsuuniv.in द्वारा परीक्षा आवेदन भरने की निम्नानुसार तिथियों में वृद्धि की जाती है:
निर्धारित परीक्षा शुल्क एवं रू0 2000/- विलंब शुल्क के साथ ऑनलाईन आवेदन करने की तिथि – 21/02/2022 से 23/02/2022 तक
टीप:- शेष यथावत रहेंगे।
प्रतिलिपि – 1. राज्यपाल के सचिव राज भवन, रायपुर (छ.ग.)।
Join in WhatsApp Group
2. सचिव / आयुक्त, उच्च शिक्षा, छत्तीसगढ़ ब्लाक-सी-30 द्वितीय तल, इंद्रावती भवन, नया रायपुर (छ.ग.)। 3. प्राचार्य केन्द्राध्यक्ष, समस्त सम्बद्ध महाविद्यालयों < अध्यक्ष अध्ययनशालाओं को इस अनुरोध के साथ अग्रेषित कि वे अग्रेषणकर्ता अधिकारी के लिए अधिसूचना में जारी निर्देश का पालन करते हुए भलीभांति परीक्षण कर परीक्षार्थियों के पात्रता अनुसार संबंधित कक्षाओं के लिए भरे गये ऑनलाईन की हार्ड कापी का भलीभाँति परीक्षण कर नामिनल रोल लिस्ट उपरोक्त निर्धारित तिथि तक प्रेषित करें।
4. प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, मुख्य शाखा, जयस्तंभ चौक, रायपुर / रविवि शाखा, रायपुर को इस निर्देश के साथ कि संबंधित जिलों के समस्त भारतीय स्टेट बैंक शाखा में वि.वि. के खाता क्रमांक 10049590022 में परीक्षार्थियों द्वारा ऑनलाईन पद्धति में इंटरनेट बैंकिंग < डेबिट कार्ड द्वारा जमा कराई गई परीक्षा शुल्क राशि विश्वविद्यालय के उपरोक्त खाता में जमा किये जाने की व्यवस्था करावें।
5. अधिष्ठाता छात्र कल्याण / संचालक, महाविद्यालयीन विकास परिषद / संचालक, भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता
रांची-झारखंड 6. स०कु०स०, गोपनीय / उ०कु०स० अकादमी / उ०कु०स० सा०प्रशा० / वित्त नियंत्रक / समायोजन प्रकोष्ठ
7. अध्यक्ष कम्प्यूटर अध्ययनशाला को इस निवेदन के साथ कि कृपया इसे अपलोड करने की व्यवस्था करवाएं।
Leave a Reply