BIG BREAKING : हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में ऑफलाइन रूप से आयोजित हुई बैठक Durg University exam: जारी हुई आदेश !
हेमचंद्र यादव विश्वविद्यालय कोविड- 19 के कारण लगभग हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में कोविड-19 के कारण लगभग 2 वर्षों पश्चात आज विश्वविद्यालय के टैगोर हॉल में कार्यपरिषद् की बैठक< ऑफलाइन रूप से आयोजित की गई. विश्वविद्यालय के कुलसचिव, डॉ. सी. एल. देवांगन से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 3 बजे आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा ने की. डॉ. देवांगन
ने बताया कि बैठक के प्रारंभ में सदस्यों के स्वागत के पश्चात सहायक कुलसचिव, डॉ. सुमीत अग्रवाल ने पिछली कार्यपरिषद की बैठकों के कार्यवृत्त को अनुमोदन हेतु सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया. बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने पिछली बैठकों का कार्यवृत को एक मत से <अनुमादित कर दिया. इसके पश्चात डॉ. सुमीत अग्रवाल ने बिन्दुवार कार्यपरिषद् की बैठक में एजेण्डा प्रस्तुत किया. अनेक बिन्दुओं पर कार्यपरिषद् के सदस्यों ने विस्तार से जानकारी मांगी जिसे विश्वविद्यालय द्वारा विस्तार से प्रस्तुत किये जाने पर सदस्यों ने संतोष व्यक्त किया.
वर्तमान में भी सेमेस्टर परीक्षा 2021<-22 के कुल 60 परीक्षा परिणामों में 30 परीक्षा परिणाम घोषित किये जा चुके हैं. कोविड 19 संक्रमण काल में ऑनलाईन बैठक के माध्यम से कार्यपरिषद् के सदस्यों द्वारा दिये गये रचनात्मक सहयोग के लिए कुलपति डॉ. पल्टा ने सभी सदस्यों के लिए धन्यवाद< •ज्ञापित किया. अन्य प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए सदस्यों ने विश्वविद्यालय की प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा, प्रायोगिक परीक्षा तथा
उत्तरपुस्तिका संग्रहण हेतु केन्द्रों को प्रदान की जाने वाली अग्रिम राशि का भी अनुमोदन किया. कार्यपरिषद् को डॉ. उदय कुमार द्वारा गोल्ड मेडल प्रदान करने हेतु< विश्वविद्यालय में निर्धारित राशि जमा करने की सूचना भी प्रदान की गई. इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के कर्मचारियों का वेतनुपुनरीक्षण के अंतर्गत बकाया
एकेडमिक कैलेंडर का नियम से पालन विश्वविद्यालय के निर्माणाधीन भवन का कार्य शीघ्र गति से जारी है. तथा निर्माण कार्य के संबंध में मॉनिटरिंग हेतु वे स्वयं तथा विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं अन्य अधिकारी निरंतर निर्माणाधीन भवन की विजिट कर रहे हैं. डॉ. पल्टा ने विगत 2 वर्षों में विश्वविद्यालय की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि कोविड- 19 संक्रमण की समस्या के बावजूद हेमचंद यादव< विश्वविद्यालय ने अपने अकादमिक कैलेण्डर को छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुरूप समय पर पालन करने का प्रयास किया है. इसी वजह से विश्वविद्यालय के वार्षिक एवं सेमेस्टर परीक्षाओं के नतीजे समय पर घोषित किये जा सके हैं.
वेतन की चौथी किस्त के भुगतान की सूचना का भी कार्यपरिषद् में अनुमोदन किया. बैठक के दौरान सहायक कुलसचिव ए. आर. चौरे के पदोन्नत होकर सरगुजा विश्वविद्यालय स्थानांतरण एवं सरगुजा से पदोन्नत होकर उपकुलसचिव के पद पर स्थानांतरित राजेन्द्र चौहान की विश्वविद्यालय में पदस्थापना की सूचना भी उपस्थित सदस्यों को दी गई. कार्यपरिषद् की बैठक <में छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शैलदेवी महाविद्यालय, अण्डा जिला दुर्ग को नवीन विषय एम.ए शिक्षा शास्त्र की सम्बद्धता प्रदान करने पर भी चर्चा हुई. बैठक के दौरान विश्वविद्यालय के मुख्य वार्षिक परीक्षा 2022 के विश्वविद्यालय द्वारा अधिसूचित परीक्षा केन्द्रों की जानकारी भी सदस्यों को दी गई.
join in WhatsApp Group
Leave a Reply