हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने Online परीक्षाओं की परिणाम के लिए जारी की आदेश : उपकुलसचिव

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने Online परीक्षाओं की परिणाम के लिए जारी की आदेश : उपकुलसचिव

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षाओं के 8 और नतीजे घोषित कर दिए हैं ? इनको मिलाकर विश्वविद्यालय द्वारा 2021-22 सत्र के स्नातकोत्तर प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के कुल 60 में से 28 नतीजे घोषित किए जा चुके हैं. यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय उपकुलसचिव परीक्षा<

डॉ. राजमणि पटेल ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा मंगलवार को जारी नतीजों में बीपीएड प्रथम सेमेस्टर में 99 प्रतिशत, बीपीएड नों र न 1 नी 1. वे स ने स तृतीय सेमेस्टर में 95 प्रतिशत < एमएड एमएससी प्राणीशास्त्र तृतीय सेमेस्टर में 99 प्रतिशत रहा. एम. ए. इतिहास प्रथम सेमेस्टर में 98 प्रतिशत तथा एम. ए. भूगोल तृतीय सेमेस्टर 98 प्रतिशत,

एमएससी भौतिक विज्ञान प्रथम सेमेस्टर में 97 प्रतिशत तथा एमएससी भौतिक विज्ञान तृतीय सेमेस्टर में 100 प्रतिशत रहा, एम एभूगोल प्रथम सेमेस्टर में 97 प्रतिशत तथा एमएससी कम्प्यूटर साइंस प्रथम सेमेस्टर में 96 प्रतिशत रहा. के डॉ. राजमणि पटेल ने बताया < कि सेमेस्टर परीक्षाओं के अधिकांश उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन विशेषज्ञ प्राध्यापकों द्वारा हो चुका है बीएड तथा उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन के समस्त कार्य भी लगभग पूर्णता की ओर है ? डॉ. पटेल के अनुसार अगामी 25 फरवरी तक अनेक परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने के।

प्रयास जारी है. विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाओं के प्रायोगिक परीक्षा 25 फरवरी से आरंभ होकर 15 मार्च तक समाप्त करने के निर्देश समस्त प्राचार्यों को दिए गए हैं. इस संबंध में प्रत्येक महाविद्यालय में बाह्य परीक्षकों की सूची उपलब्ध करा दी गई है. विद्यार्थी अपने<अपने महाविद्यालयों में संपर्क कर इन प्रायोगिक परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं. प्रायोगिक परीक्षाएं ऑफलाईन पद्धति से आयोजित होंगी.

बीएड तथा उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन के समस्त कार्य भी लगभग पूर्णता की ओर है? डॉ. पटेल के अनुसार अगामी 25 फरवरी तक अनेक परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने के।

👉Join in WhatsApp Group 👈

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *