BIG BREAKING: बिलासपुर यूनिवर्सिटी ने वार्षिक परिक्षाओं के लिए जारी की आदेश !

BIG BREAKING: बिलासपुर यूनिवर्सिटी ने वार्षिक परिक्षाओं के लिए जारी की आदेश !

छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग,दिनांक 13.01.2022 के अनुपालन में अल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के शिक्षण विभाग के स्नातक/ स्नातकोत्तर/ डिप्लोमापाठ्यक्रमों की संबंधित समस्त सेमेस्टर परीक्षा दिसम्बर 2021 में सम्मिलित होने हेतु जिन छात्र-छात्राओं ने ऑनलाईन माध्यम से परीक्षा आवेदन फार्म भरा है उनकी परीक्षाएं विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाईन / ब्लैण्डेडमोड के माध्यम से निर्धारित / सलग्न समय-सारणी अनुसार दिये गये दिशा-निर्देशी के अंतर्गत आयोजित की जावेगा।

निम्नांकित कक्षा के (नियमित / एटीकेटी ) छात्र-छात्रा हेतु

M.Com I/III sem. B.Sc. COMPUTER SCIENCE || sem (Under Syear Int. Course) M.SE. COMPUTER SCIENCE sem (Under Syear Int. Counie) M.Sc. MICROBIOLOGY & BIOINFORMATICS LIII sem. (Under 2year PG Course) M.Sc. FOOD PROCESSING & TECH I/III sem. POST GRADUATE CERTIFICATE IN CYBER SECURITY AND CYBER LAW

PG DIPLOMA IN YOGA SCIENCE I sem. PG DIPLOMA IN CB.Isem.

MASTER OF COMPUTER APPLICATION I/II sem. B.Sc (HON’S) COMPUTER SCIENCE IIILV sem.

B.Sc (HON’S) FOOD PROCESSING & TECH FIL/Vsm. B.Com (HON’SYLIILV.sem.

B.H.M. (Under 4 years Degree Course) LIII/Visem.

B.Sc. (HON’S) MICROBIOLOGY sem.

MBA TOURISM AND TRAVEL MANAGEMENT Isem.

● परीक्षार्थी उक्त कक्षा की परीक्षाओं में गूगलमीट के आधार पर आनलाईन माध्यम से परीक्षा में समय सारणी में दिये गये समयानुसार सम्मिलित होंगे एवं परीक्षार्थी अपनी स्व-हस्तलिखित उत्तरपुस्तिकाएं प्रश्न पत्र समाप्ति से 30 मिनट बाद तक अपलोड कर सकेंगे। परीक्षार्थियों हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश:

1. परीक्षार्थी दिनांक 24.022022 से विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.bilaspuruniversity.ac.in से अथवा सीधे exam.bucgexam.in पोर्टल से Download Admit Card पर क्लिक कर अपना प्रदेश पत्र झउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउन लोड करने पर यदि किसी प्रकार की तकनीकी समस्या आती है तो ये विश्वविद्यालय के हेल्पलाइन नम्बर अथवा उक्सपोर्टल (exam.bucgexam.in पर उपलब्ध संकाय प्रभारियों के नम्बर पर फोन के माध्यम से समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

2 समस्त कक्षाओं के प्रश्न पत्र निर्धारित तिथि के अनुसार विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.bilaspuruniversity.ac.in होम पेज ओपन कर Left Side में दिये गये Quick Link पर उपलब्ध Download Question Paper लिंक को क्लिक कर (समय सारणी में दिये गये समयानुसार) परीक्षार्थी अपना प्रश्न पत्र डाउनलोड करेंगे। छात्रों को प्रश्न पत्र उनके User ID पर लॉग-इन करने के बाद Left Side में Notice Board के सबसे नीचे दिये गये Question Paper Download ऑप्शन पर क्लिक कर समय सारणी में दिये गये समयानुसार अपना प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। 3. परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र से विषय / प्रश्न पत्र का मिलान कर संबंधित प्रश्न पत्र को ही हल करेंगे।

4. परीक्षार्थी द्वारा उत्तरपुस्तिका को कर पंज को विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.bilaspuruniversity.ac.in के होम पेज ओपन कर Left Side में दिये गये Quick Link पर Download Answer Sheet लिंक को क्लिक कर डाउनलोड / प्रिंटकर उत्तरपुस्तिका के मुख्य पृष्ठ को प्रयुक्त करते हुये कुल 32 पृष्ठों की उत्तरपुस्तिका बनाकर उपयोग करेंगे। मुख्य पृष्ठ में वि०वि०शिक्षण विभाग का कोड अंकित करना अनिवार्य होगा।

5. उत्तरपुस्तिका के लिए परीक्षार्थी सामान्य A-4 साईज का पेज (स्टेपन्न) का उपयोग कर सकते हैं। प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए अलग-अलग उत्तरपुस्तिका बनाना अनिवार्य होगा। 6. उत्तरपुस्तिका स्य हस्तलिखित होनी चाहिए। टाईप या फोटो कॉपी किए हुए उत्तर पुस्तिक स्वीकार नहीं किए जायेंगे।

👉Download Time Table 👈

👉Join in WhatsApp Group 👈

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: